7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी नहीं हुई बारिश, तो बढ़ेगी किसानों की परेशानी

सबौर : बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ सकती है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल बारिश की संभावना कम है. कहीं कहीं हल्की बारिश होगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5, न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 91 […]

सबौर : बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ सकती है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल बारिश की संभावना कम है. कहीं कहीं हल्की बारिश होगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5, न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 91 प्रतिशत आद्रता के साथ 4.1 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चली.

क्या करें किसान
कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के वरीय वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार कहते हैं कि बारिश कम होने या नहीं होने के कारण अभी धान रोपाई पर असर पड़ेगा. वहीं हरी खाद जो किसान लगायें हैं उसे सड़ाने में भी दिक्कत व देर लगेगी. साथ ही रोपनी में देर होने से फसल पकने में देर होगा. इससे उत्पादन कम होगा. किसानों को चाहिए की अभी बगैर बिचड़ा लगाये हल्की बारिश या हल्की सिंचाई में भी धान की सीधी बुआई करें. उन्होंने कहा कि सीधी बुआई के लिए छोटी मशीन है जिसका डेमो किसानों के खेतों पर जाकर केवीके द्वारा किया जा रहा है. किसान इसका इस्तेमाल कर कम खर्च व कम समय में अच्छी उपज ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें