बांदा (उत्तर प्रदेश) : बांदा से सटे महोबा जिले में एक व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर एक युवती का अपहरण करने के बाद उसका शारीरिक शोषण करके उसे 40 हजार रुपये में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने शुक्रवार को यहां बताया कि महोबा जिला मुख्यालय के एक मुहल्ले की 22 साल की युवती का फारुक नामक युवक ने शादी का झांसा देकर छह माह पूर्व अपहरण कर लिया.
अपहरण के बाद उसने अपने साथी वीरू के साथ मिलकर लड़की को चार दिन कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बे में बंधक बनाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि बाद में फारूक, वीरू और उनके एक अन्य साथी विमलेश ने उसे झांसी जिले के मऊरानीपुर स्थित सोनापुर गांव के एक युवक को 40 हजार रुपये में बेच दिया.
तीनों आरोपी युवती को जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलना चाह रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे मुक्त करा लिया और विमलेश को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी फारूक और उसका साथी वीरू फरार है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने बताया कि ‘छह माह पूर्व लड़की के परिजनों ने फारूक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अब लड़की बरामद हो गयी है, जो तथ्य सामने आयेंगे, उनके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.’