नयी दिल्ली : तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी पर बयान देकर विवाद को जन्म दे दिया है. दिवाकर रेड्डी ने राहुल गांधी को ‘शादी’ करने की सलाह दी है, इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को एक ‘ब्राह्मण लड़की’ से शादी करने की सलाह दी है.
राहुल गांधी का दावा : आम जनता की जरूरत से जुड़ी ज्यादातर चीजों से हटायेंगे GST
दिवाकर रेड्डी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब मैं कांग्रेस पार्टी में था तो मैंने सोनिया गांधी को सलाह दी थी कि राहुल गांधी की शादी यूपी में करवा दें. ब्राह्मण समाज ही यूपी में शासन करता है. आगे उन्होंने कहा कि मेरी सलाह सोनिया गांधी ने नहीं मानी…
जेसी दिवाकर रेड्डी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने इसके पीछे एक विचित्र तर्क भी दिया. उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, तो उसे उत्तर प्रदेश के लोगों का आशीर्वाद अवश्य होना चाहिए. इसलिए राहुल गांधी को यूपी की ‘ब्राह्मण लड़की’ से शादी करनी चाहिए. यहां चर्चा कर दें कि अनंतपुर संसदीय सीट से टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी कांग्रेस पार्टी से 6 बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2014 के आम चुनावों से पहले वो टीडीपी में शामिल हो गये थे.
अजीब संयोग : लगभग एक ही समय राज्यों के दौरे पर पहुंच रहे हैं शाह व राहुल
यदि आपको याद हो तो जेसी दिवाकर रेड्डी पिछले साल जून में भी विवादों में रहे थे जब उन्हें देर से आने पर फ्लाइट का बोर्डिंग पास नहीं दिया गया था जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर विशाखापत्तनम हवाई अड्डे की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाया था. उनके इस व्यहार के बाद उनपर सात एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बाद में ये प्रतिबंध हटा लिया गया था.
When I was in Congress I suggested to Sonia Gandhi that Rahul needs support of UP Brahmins. Brahmin community is ruling in UP.That is why I suggested to her that get Rahul married to a good Brahmin girl . But Sonia Gandhi didn’t listen to me: JC Diwakar Reddy,TDP MP (4.7.18) pic.twitter.com/AXHl1MR5UA
— ANI (@ANI) July 6, 2018