15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड पर लिये नक्सलियों से पाकुड़ पुलिस ने की पूछताछ

गिरिडीह : जिन छह नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने रिमांड पर लिया है उनसे पाकुड़ पुलिस ने पूछताछ की है. 12 घंटे तक पूछताछ करने के बाद पाकुड़ पुलिस लौट गयी. गत 22 जून को गिरिडीह व धनबाद पुलिस ने खुखरा थाना इलाके के शहरपुरा में छापामारी कर एक बोलेरो से चार नक्सलियों को पकड़ा […]

गिरिडीह : जिन छह नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने रिमांड पर लिया है उनसे पाकुड़ पुलिस ने पूछताछ की है. 12 घंटे तक पूछताछ करने के बाद पाकुड़ पुलिस लौट गयी. गत 22 जून को गिरिडीह व धनबाद पुलिस ने खुखरा थाना इलाके के शहरपुरा में छापामारी कर एक बोलेरो से चार नक्सलियों को पकड़ा था. इनकी निशानदेही पर बोरापहाड़ी में छापामारी कर दो अन्य नक्सलियों को पकड़ा गया था.
इनके पास से विस्फोटक के अलावा पिस्टल, गोली, नगदी के अलावा कई दस्तावेज बरामद किये गये थे. 23 जून को गिरफ्तार नक्सली देवन हांसदा, सुनीता उर्फ रजनी, प्रवीण राव उर्फ श्याम, गोविंद यादव, सेलीन उर्फ संझली व रमेश मुर्मू को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. बाद में खुखरा थाना प्रभारी ने इन नक्सलियों के रिमांड के लिये न्यायालय में आवेदन दिया था. इसके बाद सभी नक्सलियों को अदालत ने रिमांड पर दिया.
छापामारी में मिले थे एसपी अमरजीत की हत्या से जुड़े दस्तावेज : इन नक्सलियों की गिरफ्तारी छापामारी अभियान में जो दस्तावेज मिला था उसमें से कुछ दस्तावेज पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या से जुड़े थे. वहीं गिरफ्तार नक्सलियों में से एक महिला नक्सली सुनीता दुमका के शिकारीपाड़ा की थी .
प्रशांत-मिसिर के संदर्भ में ली जा रही है जानकारी
इधर सभी छह नक्सलियों से एएसपी दीपक कुमार के अलावा कई पुलिस अधिकारियों व सीआरपीएफ के अधिकारियों के अलावा खुफिया विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भी पूछताछ की गयी है.बताया जाता है कि रिमांड पर लिये गये नक्सलियों में से देवन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस का रिश्तेदार है और सेलनी प्रशांत की बॉडीगार्ड रह चुकी है. ऐसे में इन दोनों से प्रशांत बोस के अलावा मिसिर बेसरा से संबंध के बारे में भी पूछताछ की गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें