पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद का 22वां स्थापना दिवस समारोह द ग्रेट फैमिली ड्रामा साबित हुआ. विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की इसमें साइड भूमिका ही रही. वैसे ड्रामे में उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने खूब तालियां बटोरीं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता को जानकारी होनी चाहिए कि राजनीति कोई ड्रामा नहीं है कि जिसमें अंत में सब कुछ ठीक-ठाक दिखा दिया जाये. ‘हैप्पी एंडिंग’ राजद परिवार में अब तक नहीं हुआ है.
परिवार में कलह बाकी है. सिर्फ दिखाने के लिए मंच पर एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाल कर दोनों भाई जरूर दिखे, लेकिन दिल नहीं मिला है. कुर्सी को लेकर खींचातानी, मारपीट, कलह सब कुछ होने का इंतजार है. जिस प्रकार से लालू-राबड़ी की गैर मौजूदगी दोनों भाइयों ने समारोह को बर्चस्व की लड़ाई का मंच बनाया, उससे यह तय हो गया है कि राजद में जल्द ही टूट देखने को मिलेगा.