10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क तालाब में तब्दील, राहगीर परेशान

नारायणपुर : जहां एक ओर सरकार पूरे राज्य में चारों तरफ सड़कों के जाल बिछा कर गांव मुहल्ले को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से सीधी तौर पर जोड़ने का काम कर रही है. वहीं नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय से बिल्कुल सटे नारायणपुर बाजार स्थित बजरंग चौक से दलदला मोड़ तक करीब एक किलोमीटर तक का […]

नारायणपुर : जहां एक ओर सरकार पूरे राज्य में चारों तरफ सड़कों के जाल बिछा कर गांव मुहल्ले को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से सीधी तौर पर जोड़ने का काम कर रही है. वहीं नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय से बिल्कुल सटे नारायणपुर बाजार स्थित बजरंग चौक से दलदला मोड़ तक करीब एक किलोमीटर तक का मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. यह सड़क नारायणपुर बाजार को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ता है. सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये है

कि लोगों को बरसात के दिनों में समझ में ही नहीं आता है कि सड़क है या तालाब . इस सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी अब मुश्किल हो गया है. विशेषकर बरसात के मौसम में तो इस सड़क से होकर लोग पैदल भी जाना नहीं चाहते है. क्योंकि पूरा सड़क जैसे मानों की तालाब में तब्दील हो गया है. इसलिए बारिश के मौसम में पैदल जाने पर गड्ढों का पता ही नहीं चल पाता है. कई बार तो चालक इस सड़क पर गिरकर घायल हो चुके है.

कहते हैं ग्रामीण
तत्कालीन बिहार राज्य के आरइओ विभाग की ओर से करीब तीन दशक पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था. ताकि लोगों को गांवों से आने-जाने में सुविधा हो, लेकिन अब यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
– नरेश मंडल
सड़क के जर्जर हो जाने से इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत को लेकर कहा गया, लेकिन अभी तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.
– मुकेश पांडेय
नारायणपुर बाजार को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली इस सड़क पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण लोगों को नारायणपुर बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
– अवध मंडल
बाजार स्थित बजरंग चौक से दलदला मोड़ होते प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला इस सड़क पर उबड़-खाबड़ व गड्ढे हो जाने से लोगों को इस पर आवागमन करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग को इस सड़क पर ध्यान देकर मरम्मत करवाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें