17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा सरायकेला-खरसावां, 525 समर्थक गिरफ्तार

बंद रहीं दुकानें, वाहनों का परिचालन रहा ठप दोपहर बाद धीरे-धीरे खुलने लगी दुकानें जिले के प्रमुख चौक-चौहारों पर पुलिस जवानों के साथ मुस्तैद रहे दंडाधिकारी डीसी-एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में लिया बंद का जायजा बंद समर्थकों को शाम में किया गया रिहा सरायकेला : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन खिलाफ में विपक्षी महागठबंधन द्वारा […]

बंद रहीं दुकानें, वाहनों का परिचालन रहा ठप

दोपहर बाद धीरे-धीरे खुलने लगी दुकानें
जिले के प्रमुख चौक-चौहारों पर पुलिस जवानों के साथ मुस्तैद रहे दंडाधिकारी
डीसी-एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में लिया बंद का जायजा
बंद समर्थकों को शाम में किया गया रिहा
सरायकेला : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन खिलाफ में विपक्षी महागठबंधन द्वारा आहूत झारखंड बंद का सरायकेला-खरसावां जिला में व्यापक असर दिखा. बाजार- दुकान बंद रहे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि बंद शांतिपूर्ण रहा, लेकिन ऐतिहातन जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, स्टेशन व एनएच पर पुलिस जवानों के साथ दंडाधिकारी तैनात रहे.
जिले में 525 बंद समर्थक गिरफ्तार
जिला भर में बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे विभिन्न दलों के 525 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सर्तक रही. जहां भी बंदसमर्थकों द्वारा बंद कराने निकलने की सूचना मिली, वहां से उन्हें गिरफ्तार कर कैंप जेल में भेज दिया गया. बाद में शाम पांच बजे के बाद छोड़ दिया गया. इधर, कोलाबिरा में झाविमो जिलाध्यक्ष शंभु मंडल के नेतृत्व में 15 बंद समर्थकों ने गिरफ्तारी दी. जबकि कांग्रेस व झामुमो के पांच बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय में एक भी बंद समर्थक नहीं दिखे. बंद शांतिपूर्ण रहा.
डीसी-एसपी लेते रहे बंद का जायजा
डीसी छवि रंजन एवं एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सरायकेला, गम्हरिया, चौका समेत जिले के अन्य थाना क्षेत्रों का दौरा कर बंद का जायजा लिया. सरायकेला थाना क्षेत्र के बिरसा मोड में अधिकांश दुकानें बंद थी. इसके पश्चात उन्होंने गम्हरिया एवं चौका थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर बंद का जायजा लिया. डीसी ने बताया कि जिला में बंद शांतिपूर्ण रहा है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
राजनगर
चाय व पान की दुकानें तक बंद रही
राजनगर में बंद असरदार व शांतिपूर्ण रहा. बैंक व पेट्रोल पंप के अलावा चाय व पान दुकानें तक बंद रही. सड़कों पर एक्का-दुक्का ही वाहन दिखे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनगर मुख्य बाजार में सहायक अभियंता सुनील कुमार चौधरी, थाना के एएसआइ शिव कुमार पासवान समेत पुलिस शस्त्र बल एवं हेंसल में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी प्रद्युम्न स्वैय व पुलिस शस्त्र बल सुबह से ही मौजूद रहे. थाना प्रभारी यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि बंद को लेकर एक भी समर्थक सड़क पर नहीं उतरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें