17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर विधायक ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़, जेल भेजे गये

चक्रधरपुर : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को बुलाये गये झारखंड बंद के दौरान चक्रधरपुर में विधायक शशिभूषण सामाड ने स्कूल बंद नहीं करने पर एक सरकारी स्कूल के दिव्यांग शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया. पीड़ित शिक्षक निर्मल कुमार दूबे की शिकायत पर पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]

चक्रधरपुर : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को बुलाये गये झारखंड बंद के दौरान चक्रधरपुर में विधायक शशिभूषण सामाड ने स्कूल बंद नहीं करने पर एक सरकारी स्कूल के दिव्यांग शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया. पीड़ित शिक्षक निर्मल कुमार दूबे की शिकायत पर पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्क्रमित विद्यालय अंचल कॉलोनी के शिक्षक निर्मल कुमार दूबे की ओर से थाने में की गयी शिकायत के अनुसार, वह निर्धारित समय से स्कूल खोल कर बैठे थे. स्कूल खुला देख विधायक शशिभूषण सामाड समर्थकों व अंगरक्षकों के साथ स्कूल के अंदर प्रवेश कर गये और गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उन्होंने शिक्षक श्री दूबे को थप्पड़ मार दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने स्कूल के पास ही स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप से विधायक श्री सामाड व उनके चार समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने चक्रधरपुर थाने में कांड संख्या 53/18, धारा 452, 353, 332, 189, 341, 342, 323, 504, 34 भादवि दर्ज करते हुए विधायक को जेल भेज दिया गया.
शिक्षक बोला- तुम वेतन देते हो क्या : विधायक : घटना को लेकर अपनी ओर से सफाई देते हुए विधायक शशिभूषण सामाड ने थाने में सनहा दर्ज करने का आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने शिक्षक पर ही ऊंची आवाज में बात करने तथा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. विधायक ने आवेदन में कहा है : मैं बंद के दौरान स्कूल की उपस्थिति देखने गया था. शिक्षक से पूछा- कितने बच्चे पहुंचे हैं? इस पर उसने कहा-तुम कौन होते हो पूछने वाले, हमको वेतन देते हो क्या? मैंने कहा- आप शिक्षक हैं, आपको नहीं पता विधायक से कैसे पेश आना चाहिए.
फिर मैंने उसका हाथ पकड़कर उसे कुर्सी से उठा दिया और कहा- खड़े होकर बात करिये. लेकिन शिक्षक निर्मल कुमार दुबे गिर गया. तब मैंने देखा कि वह पैर से दिव्यांग है तो उसे उठाकर कुर्सी पर बैठा दिया. मेरे द्वारा किसी प्रकार की मारपीट और बदसलूकी नहीं की गयी. यह मेरी छवि को धूमिल करने का राजनैतिक षड्यंत्र है.
मुझे फंसाया गया है : विधायक
एसडीओ से विधायक की नोकझोंक : विधायक द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की सूचना शिक्षक श्री दूबे ने तत्काल अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को दी. इस पर एसडीओ प्रदीप प्रसाद मौके पर पहुंचे. एसडीओ और विधायक के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें