19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक से उठाया शॉप का शटर और ले गये लाखों का सामान

गौरी इंटरप्राइजेज के मालिक से कुख्यात बिंदु सिंह के बेटे ने मांगी थी रंगदारी, अब हुई चोरी पटना : कंकड़बाग कॉलोनी माेड़ पर मौजूद गौरी इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने शटर में जैक लगाकर एक साइड से शटर को उठा दिया और फिर अंदर घुस कर […]

गौरी इंटरप्राइजेज के मालिक से कुख्यात बिंदु सिंह के बेटे ने मांगी थी रंगदारी, अब हुई चोरी
पटना : कंकड़बाग कॉलोनी माेड़ पर मौजूद गौरी इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने शटर में जैक लगाकर एक साइड से शटर को उठा दिया और फिर अंदर घुस कर पूरी दुकान काे साफ कर दिया है.
दुकान के काउंटर को तोड़ कर उसमें रखे करीब 52 हजार रुपये, दुकान में मौजूद करीब 26 लाख के मोबाइल फोन और 2 लाख रुपये के एसेसरीज चोरी कर लिये गये हैं. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब दुकान मालिक बंटी कुमार दुकान पर पहुंचे. दुकान का शटर उठा हुआ था और दूसरी तरफ ताला बंद था.
शटर को उतना ही उठाया गया है जिसके सहारे एक आदमी अंदर घुस सके. फिलहाल चोरी की घटना के बाद दुकान मालिक ने तत्काल कंकड़बाग पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का मुआयना किया है. इसके बाद केस दर्ज किया गया है. पुलिस घटना के बाद कॉलोनी मोड़ के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस ने हार्ड डिस्क को कब्जे में लिया है. छानबीन चल रही है.
दुकान के पिछले हिस्से से घुसे चोर
दरअसल दुकान में सामने से तो शटर है ही. पीछे भी नीम का पेड़ होने के कारण दुकान मालिक ने एक शटर लगवाया है. इसी शटर को जैक के सहारे उठा कर चोर अंदर घुसे. जिस तरह से सामानों की चोरी हुई है, उससे साफ है कि चोर काफी देर तक अंदर मौजूद रहे.
चोरी के बाद सामान लेकर वह निकल गये लेकिन रात्रि गश्ती में लगी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. कंकड़बाग के अशोक नगर में रहने वाले बंटी कुमार गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई.
बेटे ने मांगी थी रंगदारी : पिछले महीने कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह के बेटे ने दुकान मालिक से रंगदारी मांगी थी. पहले आईफोन मांगा गया और फिर बाद में दुकान पर जाकर रंगदारी मांगी गयी.
इस दौरान दुकान मालिक को मारने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद बिंदु सिंह के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बाप और बेटा दोनों जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें