Advertisement
सदी का सबसे बड़ा खग्रास चंद्रग्रहण 27 जुलाई को
हाजीपुर : सदी का सबसे बड़ा खग्रास चंद्रग्रहण 27 जुलाई को लगेगा. इस दौरान चंद्रमा चार घंटे तक ग्रहण की काली छाया में रहेंगे. यह इस साल का सबसे बड़ा और पहला चंद्रग्रहण होगा. वहीं, 11 अगस्त को सूर्य ग्रहण भी लगेगा. ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित राजेश्वरी मिश्र ने बताया कि इस बार 28 जुलाई से […]
हाजीपुर : सदी का सबसे बड़ा खग्रास चंद्रग्रहण 27 जुलाई को लगेगा. इस दौरान चंद्रमा चार घंटे तक ग्रहण की काली छाया में रहेंगे. यह इस साल का सबसे बड़ा और पहला चंद्रग्रहण होगा. वहीं, 11 अगस्त को सूर्य ग्रहण भी लगेगा. ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित राजेश्वरी मिश्र ने बताया कि इस बार 28 जुलाई से सावन का शुभारंभ होगा और 26 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ समाप्त होगा. इस दौरान भगवान भोलेनाथ को रुद्राभिषेक शोक, पाप, कष्ट, रोग से मुक्ति दिलायेगा.
सावन में श्वेत मदार शिव को सबसे प्रिय होता हैं. भांग और धतूरा से देवाधिदेव महादेव पूजे जायेंगे. सावन को प्रकृति का आह्वान माना गया है. इस महीने में सनातन धर्म के लोग कांवर यात्रा, जलाभिषेक आदि करते हैं.
जुलाई के बाद सीधे जनवरी में विवाह मुहूर्त
15 जून से शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य शुरू हुए. जुलाई में शादी के लिये पांच दिन शुभ मुहूर्त हैं. अगस्त से नवंबर तक शादी-विवाह का लग्न नहीं है. दिसंबर में भी विवाह का खास लग्न नहीं हैं. जुलाई के बाद अब सीधे जनवरी में ही शहनाई की गूंज सुनाई देगी. जुलाई में 6, 7, 8 और 10 तारीख को लग्न है. उसके बाद जनवरी 2019 में नौ, फरवरी में 11 व मार्च में पांच मुहूर्त हैं.
रात 11:54 से 1:52 बजे मध्य तथा रात 3:49 में खत्म होगा ग्रहण
सावन 28 जुलाई से, 11 अगस्त को लगेगा सूर्यग्रहण
सावन में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक दिलायेगा शोक से मुक्ति
श्वेत मंदार सबसे प्रिय, भांग और धतूरे से पूजे जायेंगे महादेव
चंद्रग्रहण के दौरान ब्लड मून जैसा दिखेगा चांद
चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा करीब चार घंटे के लिए धरती की छाया में आ जायेंगे. रात 11:54 से शुरू होने वाला चंद्रग्रहण 1:52 बजे उगृण होगा, जबकि 3.49 बजे पूर्ण रूप से ग्रहण से मुक्ति मिलेगी. पं डॉ विजय ओझा ने बताया कि यह ग्रहण सदी का सबसे लंबा ग्रहण होगा, जो करीब चार घंटे 43 मिनट का होगा. इस दौरान चांद रक्त (ब्लड मून) के जैसा दिखेगा. इस पूर्ण चंद्रग्रहण का नजारा भारत समेत दुबई, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और दक्षिण एशिया में खुली आंखों से देखा जा सकेगा.
मुख्य पर्व तिथि
गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई
नाग पंचमी 15 अगस्त
सप्तमी 17 अगस्त
रक्षाबंधन 26 अगस्त 4:19 बजे तक
गणेश चतुर्थी व्रत 29 अगस्त
जन्माष्टमी 03 सितंबर
हरितालिका तीज 12 सितंबर
पितृपक्ष 25 सितंबर
जिउत पुत्रिका व्रत 2 अक्तूबर
शारदीय नवरात्र 10 अक्तूबर
महानवमी 18 अक्तूबर
विजयादशमी 19अक्तूबर
शरद पूर्णिमा 24 अक्तूबर
करवाचौथ 27अक्तूबर
महनार में ओडीएफ की बैठक करने पहुंचे अफसरों को बनाया बंधक
क्या कहते हैं पदाधिकारी
रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया. बंधक जैसी कोई स्थिति नहीं थी.
अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, महनार
रास्ते को लेकर दलित बस्ती के लोगों ने हंगामा किया था. उनलोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. जल्द ही नियमानुकूल स्थायी निदान निकाल लिया जायेगा.
शिवशंकर गुप्ता, सीओ, महनार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement