7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर बाइक व चेन लूटी, लड़की के साथ छेड़खानी

लड़की के बहनोई को मारपीट कर किया घायल हरसिद्धि से जा रहे थे संग्रामपुर के भवानीपुर अरेराज-संग्रामपुर : मुख्य सड़क पर एनबीएस ईंट चिमनी के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार युवती से रुपया, सोने का चैन व मोबाइल लूट लिया गया. वहीं युवती के साथ छेड़खानी भी की. मामले में पीड़िता […]

लड़की के बहनोई को मारपीट कर किया घायल

हरसिद्धि से जा रहे थे संग्रामपुर के भवानीपुर
अरेराज-संग्रामपुर : मुख्य सड़क पर एनबीएस ईंट चिमनी के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार युवती से रुपया, सोने का चैन व मोबाइल लूट लिया गया. वहीं युवती के साथ छेड़खानी भी की. मामले में पीड़िता के पिता ने तीन नामजद के विरुद्ध संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बुधवार शाम की है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवनीपुर में लड़की की शादी किये है. तबीयत खराब की सूचना पर दामाद के साथ उसकी छोटी बहन को भवानीपुर भेजा, जहां रास्ते में चिमनी के पास घात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर दामाद के साथ मारपीट कर 57 सौ रुपया, बाइक, गले से सोने का चेन व मोबाइल लूट ली. पीछे बैठी पुत्री के साथ गन्ना के खेत में ले जाकर छेड़खानी की.
दामाद द्वारा हल्ला करने पर गांव के लोग पहुंचे, तो अपराधी भाग निकले. अपराधियों की पहचान मुन्ना कुमार सिंह, भोली सहनी व सुंदर कुमार के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर प्रथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
महिला को मारपीट कर नकद व आभूषण छीने
सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी गीता देवी पति राजदेव मलिक ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट करने तथा नकदी व आभूषण छीन लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार की संध्या पड़ोसी रामदेव मलिक, सुदामा देवी, रंजीत मलिक, मंजू देवी सहित आधा दर्जन लोगों ने एक राय होकर अचानक मेरे साथ गाली गलौज करने लगा. मना किया तो लाठी डंडा से पिटाई करने लगा. बीच बचाव करने आए शंभू मलिक को लाठी से मार कर हाथ तोड़ दिया. वही मेरे बैग में रखे 1 5 हजार नकद व गले से चांदी का लाँकेट निकाल लिया. थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
कोटवा में बम बनाने के दौरान विस्फोट, तीन युवक घायल
मुख्य बातें
विस्फोट से दहला चिउंटाहा, दहशत में ग्रामीण
घायल दो युवक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत
मास्टर माइंट तीसरे युवक की खोज में पुलिस
घटना को अंजाम देने के लिए
बना रहे थे बम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें