16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD का 22वां स्थापना दिवस : साथ-साथ दिखे तेजस्वी और तेज प्रताप, नहीं आयीं राबड़ी

पटना : राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में राजद का 22वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी और जिलाध्यक्षों ने […]

पटना : राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में राजद का 22वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी और जिलाध्यक्षों ने शिरकत की. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की गैर मौजूदगी में समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, विचारधारा हैं. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है.

तेजस्वी और तेज प्रताप ने दी देशवासियों को बधाई

तेजस्वी यादव ने सभी देशवासियों को राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने कहा है कि ‘हम राजद के स्थापना दिवस पर संकल्प लेते हैं कि हम वंचितों, उपेक्षितों, गरीबों, किसानों और युवाओं के हितों के लिए लड़ाई को निरंतर जारी रखेंगे और एक विकसित व शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे.’ वहीं, सभी अटकलों को विराम देते हुए समारोह में शामिल हुए तेज प्रताप यादव ने भी पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि ‘दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, शोषितों, किसानों, छात्र, नौजवानों और अंतिम पायदान पर खड़े हर एक बहुजन व्यक्तित्वों के हितों की रक्षा की लड़ाई को आगे तक ले जाने के लिए संकल्पित हूं.’

समारोह में शामिल नहीं हुईं राबड़ी देवी

स्थापना दिवस समारोह में राबड़ी देवी शामिल नहीं हुईं. हालांकि, राबड़ी देवी के लिए भी मंच पर कुर्सी तो लगायी गयी थी, लेकिन कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर वह उपस्थित नहीं थीं.बताया जाता है कि अस्वस्थता के कारण राबड़ी देवी समारोह में शामिल नहीं हो पायी हैं.

22 वर्षों में पहली बार अनुपस्थित रहे लालू प्रसाद यादव

राजद के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि राजद के मुखिया लालू प्रसाद कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं. लालू प्रसाद यादव पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपने खास अंदाज से संबोधित कर उत्साहित करते थे. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से जमानत पर हैं और वह अपना इलाज करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें