23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस ने लॉन्च किया जियो गीगा फाइबर, अब चुटकी में बढ़ जाएगी आपके इंटरनेट की स्पीड

मुंबई : रिलायंस एक बार फिर ग्राहकों के लिए खास और नया ऑफर लेकर आया है जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी ने गुरुवार को जियो गीगा फाइबर लॉन्च किया. इस टेक्नलॉजी से ग्राहकों की इंटरनेट की स्पीड कई गुना तक […]

मुंबई : रिलायंस एक बार फिर ग्राहकों के लिए खास और नया ऑफर लेकर आया है जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी ने गुरुवार को जियो गीगा फाइबर लॉन्च किया. इस टेक्नलॉजी से ग्राहकों की इंटरनेट की स्पीड कई गुना तक बढ़ जाएगी. रिलायंस ने जियो गीगा फाइबर ग्राहकों के घर और छोटे इंडस्ट्री तक फाइबर कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में देश के 11,00 शहरों में यह सुविधा दी जाएगी. जियो गीगा फाइबर की सुविधा ग्राहक इसी साल 15 अगस्त से उठा सकते हैं.

रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने ब्रॉड बैंड सर्विस, जियो फोन – 2, गीगा टीवी किया लांच, पढ़ें हर एलान

जियो गीगा फाइबर में दो अहम फीचर्स स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी और टीवी कॉलिंग की सुविधाएं ग्राहकों को कंपनी देगी. जियो गीगा फाइबर को सेट-टॉप बॉक्स में कनेक्ट किया जाएगा और आपके टीवी में वाइस कमांड फीचर्स कंपनी देगी. आरआईएल की 41वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के 1,100 शहरों में घरों, कारोबारियों, छोटे और मध्यम उद्यमों और बड़े उद्यमों के लिए अब हम सबसे एडवांस फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सॉल्युशन उपलब्ध करायेंगे.

आगे उन्होंने कहा कि घरों के लिए इसका अर्थ है- बड़े स्क्रीन टीवी पर अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन एंटरटेनमेंट, आपके लिविंग रूम से मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस-एक्टिव वर्चुअल असिस्टेंट्स, वर्चुअल रियलिटी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग. अंबानी ने कहा कि व्यापारियों और छोटे व्यवसायों के लिए, फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड का अर्थ होगा- जब आप छोटे कारोबारी को कनेक्टिविटी देते है तो आप उन्हें बड़े व्यवसायों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाते हैं.

रिलायंस ने जियो गीगा टीवी किया लॉन्च, वॉयस कमांड पर करेगा काम, कर सकेंगे टीवी से वीडियो कॉल

जियो गीगा फाइबर ऑफर आप भी जानें

रिलायंस फिलहाल 90 दिनों के लिए 100 Mbps की स्पीड ग्राहकों को देगी. इसमें ग्राहक महीने में 100 जीबी तक डेटा खर्च कर सकने में सक्षम होंगे. जियो गीगा फाइबर इंस्टालेशन फ्री है. शुरुआत में केवल 4,500 सिक्योरिटी मनी कंपनी ग्राहकों से लेगी जिसे बाद में रिफंड कर दिया जाएगा.

फाइबर टू द होमही क्यों?
जियो गीगा फाइबर, फाइबर टू द होम (FTTH) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा. जियो गीगा फाइबर में नये फाइबर का उपयोग किया जाएगा. जिससे केबल सीधी आपके घर तक पहुंच जाएगी जो आपकी इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ाने का काम करेगी. आम केबल का इस्तेमाल करने से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. रिलायंस से पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कोलकाता और चेन्नई में FTTH टेक्नोलॉजी लॉन्च कर चुका है. हालांकि रिलायंस ने बड़े स्तर पर इसे लॉन्च करने की घोषणा की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें