15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल खुला रखने की अपील की, पर रांची के अधिकतर स्कूल आज बंद

ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राजधानी के विभिन्न स्कूलों का किया दौरा प्रबंधन के अधिकारियों, बस चालकों व खलासियों की काउंसिलिंग की गयी कहा : स्कूल से निकलते वक्त कॉल कर बतायें समस्या, समाधान होगा रांची : ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन से अपील की है कि वे गुरुवार को अपना […]

ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राजधानी के विभिन्न स्कूलों का किया दौरा
प्रबंधन के अधिकारियों, बस चालकों व खलासियों की काउंसिलिंग की गयी
कहा : स्कूल से निकलते वक्त कॉल कर बतायें समस्या, समाधान होगा
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन से अपील की है कि वे गुरुवार को अपना स्कूल निर्भीक होकर खोलें. सुरक्षा की जिम्मेदारी रांची पुलिस की है. बंद के दौरान स्कूल बसों को हर तरह की सुरक्षा दी जायेगी.
वरीय अधिकारियों के आदेश पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने ट्रैफिक के चारों थाना प्रभारियाें को निर्देश दिया था कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर काउंसिलिंग करें. इसके बाद बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम सभी स्कूलों में गयी और स्कूल प्रंबधन, ट्रांसपोर्ट संचालकों, चालकों व खलासियों की काउंसिलिंग की. उन्हें कहा गया कि गुरुवार को बंद घोषित है.
ऐसे में स्कूल से निकलते समय हमें फोन करें. कहीं फंस जाते हैं, तो हमेें तुरंत कॉल करें. ट्रैफिक पुलिस के साथ सुरक्षा में लगी पुलिस भी आयेगी और सुरक्षित वहां बस निकाल कर ले आयेगी. ट्रैफिक थाना प्रभारी कोतवाली मंजू कुजूर ने विशप स्कूल, उर्सुलाइन कॉनवेंट, संता अन्ना, फिरायालाल पब्लिक व गुरुनानक स्कूल में काउंसिलिंग की. जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी शांता प्रसाद ने केराली स्कूल, संत जेवियर स्कूल सहित उनके क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल में जाकर काउंसिलिंग की और स्कूल खोलने की अपील की.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की अपील : ट्रैफिक डीएसपी ने कहा है कि बंद के कारण बूटी मोड़, करमटोली चौक, पिस्का मोड़ , जेल मोड़, तुपुदाना चौक, बिरसा चौक आदि बाधित रहने की संभावना है. इसलिए लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए अन्य संभावित मार्गों को प्रयोग करें.
इन नंबराें पर करें संपर्क : ट्रैफिक डीएसपी ने कहा आवश्यक सेवा जैसे रिम्स, मेडिका, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा जाने के लिए लोग विभिन्न थाना प्रभारी के नंबराें पर संपर्क कर सकते हैं.
जगन्नाथपुर-9431395523
गोंदा थाना प्रभारी-9431413895
कोतवाली थाना प्रभारी-9431770103
लालपुर थाना प्रभारी-9523039500
ट्रैफिक कंट्रोल रूम- 9693601760
राजधानी के इन स्कूलों ने आज बंद रहने की दी सूचना
डीपीएस, रांची
संत जेवियर्स स्कूल
केराली स्कूल
बिशप ग्रुप
डीएवी ग्रुप
टेंडर हर्ट स्कूल
सेक्रेट हर्ट
संत थॉमस स्कूल, धुर्वा व हरदाग
ब्रिजफोर्ड स्कूल
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल
क्लूनी कान्वेंट, कोकर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
जेवीएम श्यामली
लेडी केसी रॉय स्कूल
संत मेरीज, डोरंडा
फिरायालाल पब्लिक स्कूल
लाला लाजपत राय स्कूल
गुरुनानक स्कूल
ऑक्सफोर्ड स्कूल
सच्चिदानंद स्कूल
जी एंड एच स्कूल
लोयला कान्वेंट हिनू व बुटीमोड़
ऑक्सफोर्ड स्कूल
मनन विद्या
निर्मला काॅन्वेंट स्कूल, एदलहातू
स्टार इंटरनेशनल स्कूल
शारदा ग्लोबल स्कूल, बकरू
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटिया
किसलय इंटरनेशनल स्कूल
प्रज्ञा गुरुकुल स्कूल
डीएवी धुर्वा
डीएवी बरियातू
होली क्रॉस स्कूल
डीएवी गांधीनगर
यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके
किडजी कांके रोड
न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल, कांके
लिटिल विंग स्कूल, बुटीमोड़
राइज एकेडमी, सिंह मोड़
बचपन प्ले स्कूल, कांके रोड
गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल लालपुर व मोरहाबादी
लिटिल एंजल्स नर्सरी स्कूल
संत फ्रांसिस, हरमू
विवेकानंद विद्या मंदिर
वी वर्ल्ड स्कूल, बुटीमोड़
सफायर स्कूल
सरला-बिरला स्कूल
हिल टॉप पब्लिक स्कूल
चिरंजीवी प्ले व पब्लिक स्कूल
इस्ट प्वाइंट स्कूल
संत माइकल्स स्कूल
कोलांबी स्कूल
संत माइकल्स प्राइमरी बजरा
संत माइकल्स किड्स स्कूल, पंडरा
स्टेप बाई स्टेप बरियातू
बचपन प्ले स्कूल, करमटोली
फ्लोरेंस नाइटएंगल स्कूल, बिरसा चौक
ऑक्सफोर्ड स्कूल, चुटिया
संत कोलंबस स्कूल
आरएनजी पब्लिक स्कूल, काेकर
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके रोड
एंजल्स वर्ल्ड स्कूल, मेन रोड
यूरो किड्स कांके व मोरहाबादी
मेटास एसडीए स्कूल
हेलो किड्स हिनू व डोरंडा
लोरेटो स्कूल
आदर्श विद्या मंदिर कोकर
सहोवती पब्लिक स्कूल चिलदांग
लिटिल फ्लावर स्कूल, साकेत विहार हरमू
रांची विवि की आज की परीक्षा स्थगित
रांची : रांची विश्वविद्यालय की पांच जुलाई को होनेवाली समर स्पेशल परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी.
योग विभाग में साक्षात्कार अब छह को : विश्वविद्यालय के योग विभाग में नामांकन के लिए पांच को होने वाला साक्षात्कार अब छह जुलाई को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें