22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी गिर सकता है निर्माणाधीन केतार प्रखंड सह अंचल भवन

मिट्टीयुक्त बालू, 12-1 की औसत से जोड़ाई तथा घटिया ईंट का प्रयोग करने की बात कही गढ़वा : केतार प्रखंड में बन रहा प्रखंड कार्यालय सह अंचल भवन निर्माण के कुछ दिन बाद ही धाराशायी हो सकता है़ इसकी वजह यह है कि इस भवन के निर्माण में मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा […]

मिट्टीयुक्त बालू, 12-1 की औसत से जोड़ाई तथा घटिया ईंट का प्रयोग करने की बात कही

गढ़वा : केतार प्रखंड में बन रहा प्रखंड कार्यालय सह अंचल भवन निर्माण के कुछ दिन बाद ही धाराशायी हो सकता है़ इसकी वजह यह है कि इस भवन के निर्माण में मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है़ प्रखंड कार्यालय की दीवार जोड़ाई में 12-1 की औसत से बालू व सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है़ इसमें घटिया ईंट का भी प्रयोग किया जा रहा है़ इसको लेकर नगरउंटारी अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने जिले के उच्च अधिकारियों को आगाह किया है़
उन्होंने इसके लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त से अनुशंसा की है़ निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में उठाये गये मुद्दे के आलोक में जांचोपरांत एसडीओ श्रीनारायण ने यह जांच रिपोर्ट सौंपी है़ एसडीओ की जांच रिपोर्ट पत्रांक 253 दिनांक 22 जून 2018 में उन्होंने भवन के निर्माण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी बरते जाने की बात कही है़ इसमें उन्होंने यह भी कहा है कि अभियंताओं के नियमित पर्यवेक्षण व निरीक्षण नहीं करने की वजह से केतार प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है़ योजना के जो मूल संवेदक हैं, वे अन्य ठेकेदार के माध्यम से इस कार्य को करा रहे है़ं रिपोर्ट में उन्होंने यह भी कहा है कि उक्त भवन के निर्माण में 12 से 13 साल के बच्चों से भी मजदूर के रूप में काम लिया जा रहा है़ भवन निर्माण में काफी खराब पीवीसी पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है़
भवन के निर्माण में 12 से 13 साल के बच्चों से भी काम लिया जा रहा है
पंडा नदी पर पुलिया व सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र केतार भवन का निर्माण भी घटिया
प्रखंड सह अंचल भवन के अलावा केतार प्रखंड में पंडा नदी पर बन रहा पुलिया में भी उसी नदी का मिट्टी व पत्थरयुक्त घटिया बालू व सीमेंट का प्रयोग करने की बात कही गयी है़ एसडीओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि नियमानुसार पुलिया की ढलाई में वाइब्रेटर का इस्तेमाल होना चाहिए़ लेकिन इसका प्रयोग नहीं किया गया है़ इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र केतार के भवन निर्माण की जांच के क्रम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की बात कही गयी है़ एसडीओ ने जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उपकेंद्र के निर्माण में बालू व ईंट के साथ छड़ की गुणवत्ता भी सही नहीं है़ कार्यस्थल पर दो ट्रक ईंट रखी हुई थी, जिसकी गुणवत्ता सही नहीं थी़
बह सकता है प्रखंड कार्यालय भवन व कस्तूरबा विद्यालय
एसडीओ ने अपनी रिपोर्ट में इस बात से जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि पंडा नदी के तट के ठीक किनारे पर प्रखंड कार्यालय भवन एवं कस्तूरबा विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है़ इस वजह से ज्यादा बारिश होने की स्थिति में इन दोनों भवनों की संरचना प्रभावित हो सकती है़ उन्होंने वहां गार्डवाल बनाने की सलाह दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें