शराब पीने के दौरान गला घोंटा, शव नदी में फेंका
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी दो की हो रही तलाश
जलपाईगुड़ी : रुपयों के लालच में तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी और उसके शव को नदी में बहा दिया. पुलिस ने एक दोस्त को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद सारा रहस्य खुल गया है. बाकी की तलाश जारी है. बुधवार को भी पांगा नदी में सिविल डेफेंस कर्मियों ने स्पीड बोट लेकर पंकज सिकदार (32)का शव तलाशा.
जानकारी मिली है कि जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना अंतर्गत राउत बागान निवासी पंकज सिकदार पेशे से ठेकेदार के साथ काम किया करता था. लापता पंकज की पत्नी कमला सिकदार ने बताया कि 29 जून शाम को पंकज अपनी स्कूटी लेकर दवा लेने गया. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा.
इसपर कमला सिकदार पति को खोजने उसी इलाके में उसके दोस्त प्रशांत दास के घर गयी. वहां उसने पंकज की स्कूटी देखी. घरवालों ने पूछने पर बताया कि पंकज ने अपनी स्कूटी प्रशांत के पास गिरवी रखी है. इसपर कमला को शक हुआ. उसने कोतवाली थाने में जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी और प्रशांत को नामजद किया.
कोतवाली थाना पुलिस गत 1 जुलाई को प्रशांत को गिरफ्तार कर अदालत के जरिये पांच दिनों की रिमांड पर लिया. पूछताछ में सारा माकला साफ हो गया है.
उसने बताया कि तीन दोस्तों ने मिलकर पंकज को मारकर पांगा नदी में उसे बहा दिया है. प्रशांत पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. बाकी दो दोस्तों कनक मोहंत और विश्व सूत्रधर को पुलिस तलाश रही है.
कोतवाली थाना आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि प्रशांत ने बताया है कि 29 जून को चार दोस्त मिलकर पांगा नदी के किनारे बैठकर शराब पी. इसी दौरान दोस्तों को पता लगा कि पंकज के पास अभी 65 हजार रुपये हैं. तीन दोस्तों ने मिलकर उसी समय कपड़े का फंदा पंकज के गले में लपेटकर उसे मार डाला और शव पांगा नदी में फेंक दिया.
हालांकि पंकज के जेब से सिर्फ 21 हजार रुपये ही मिले. कनक ने रुपये रखा लिये और प्रशांत से कहा कि वे लोग स्कूटी बेचकर रुपये आपस में बांट लें. पुलिस अब कनक व विश्व को खोज रही है.