10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर बारिश, घर में पानी-पानी

मुहल्ले में पानी निकासी बनी बड़ी समस्या नाले का कचरा घुसा लोगों के घर में देवघर : नगर निगम क्षेत्र के हरिहरबाड़ी मुहल्लेवासी रोज यही मनाते हैं कि बारिश नहीं हो. बारिश शुरू होते ही उनकी परेशानी भी शुरू हो जाती है. जलजमाव से यहां के लोग काफी परेशान हैं. बुधवार को भी बारिश होते […]

मुहल्ले में पानी निकासी बनी बड़ी समस्या

नाले का कचरा घुसा लोगों के घर में
देवघर : नगर निगम क्षेत्र के हरिहरबाड़ी मुहल्लेवासी रोज यही मनाते हैं कि बारिश नहीं हो. बारिश शुरू होते ही उनकी परेशानी भी शुरू हो जाती है. जलजमाव से यहां के लोग काफी परेशान हैं. बुधवार को भी बारिश होते ही हरिहरबाड़ी मुहल्ले में रोड व नाला लबालब हो गया. करीब एक दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया. लोग घरों के ऊपर तल्ले पर रहने को मजबूर हो गये हैं. कई घरवाले तो दूसरे के घर में शरण लिये हुए हैं. मुहल्ले में जलजमाव सबसे गंभीर समस्या है. बरसात में यह स्थिति और विकराल हो जाती है. मुहल्लेवासियों को कहना है कि निगम की ओर से पानी निकासी का कोई ठोस प्रबंध नहीं किया गया है. नाले का निर्माण गलत तरीके से किया गया है. रोड से उंचे नाले बना दिये गये हैं. लोगों का कहना है कि निगम की ओर से हरिहरबाड़ी मुहल्ला बसाया गया है. निगम की लापरवाही के कारण आज उनकी यह स्थिति हुई है.
कहती हैं पार्षद
वार्ड पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने बताया कि इस मुहल्ले में पानी निकासी एक बड़ी समस्या है. लोगों को अब ज्यादा दिन तक परेशानी नहीं होगी. जनवरी से फरवरी माह तक बड़े नाले का निर्माण हो जायेगा. उसके बाद यह समस्या सदैव के लिए खत्म हो जायेगी.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि इस मुहल्ले में पानी निकासी प्रारंभ से ही एक बड़ी समस्या रही है. विभागीय कर्मचारी को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कहा गया है. जहां तक हो सकेगा कुछ करने का प्रयास जारी रहेगा. बड़े नाले का निर्माण जारी है, नाला बनते ही समस्या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें