Advertisement
रांची : कोचांग की घटना संदेहास्पद प्रशासन की बात में दम नहीं
रांची : खूंटी के कोचांग में बलात्कार मामले में वुमेन अगेंस्ट सेक्सुअल वायलेंस एंड स्टेट रिप्रेशन एंड सेक्सुअल रिप्रेशन (डब्ल्यूएसएस) की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने अपनी अंतिरिम रिपोर्ट जारी की है. टीम ने 28 से 30 जून के बीच घटना से प्रभावित लोगों व इसके बारे में जानकारी रखनेवाले लोगों से बातचीत की. टीम के […]
रांची : खूंटी के कोचांग में बलात्कार मामले में वुमेन अगेंस्ट सेक्सुअल वायलेंस एंड स्टेट रिप्रेशन एंड सेक्सुअल रिप्रेशन (डब्ल्यूएसएस) की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने अपनी अंतिरिम रिपोर्ट जारी की है.
टीम ने 28 से 30 जून के बीच घटना से प्रभावित लोगों व इसके बारे में जानकारी रखनेवाले लोगों से बातचीत की. टीम के सदस्य रिंचिंन, राधिका व पूजा ने रिपोर्ट जारी की है. घटना की फैक्ट फाइंडिंग टीम का कहना है कि अब तक पीड़ित लड़कियों या महिलाओं के परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसमें कुछ शादीशुदा महिलाएं हैं. उनके बच्चे भी हैं.
सरकार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मामले में गोपनीय तरीके से कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित महिलाओं को सरकार की हिरासत में रखने के नाम पर किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. अज्ञात आरोपियों के नाम पर पत्थलगड़ी के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. ये सभी चीजें पूरे मामले में अपनायी गयी कानूनी और जांच की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करती है. सभी जानकारी केवल प्रशासन और पुलिस के स्त्रोत से आ रही है. जानकारी प्राप्त करने के अन्य मामलों को बंद कर दिया गया है.
मीडिया की भूमिका पर भी सवाल : टीम के सदस्यों ने कहा है कि इस पूरे मामले में मीडिया की भूमिका संदिग्ध रही है. मीडिया ने पूरे मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. मीडिया ने पत्थलगढ़ी, आदिवासी समुदाय और चर्च एवं मिशन की संस्थाओं की नकारात्मक छवि पेश की है.
पीड़ित महिलाएं जिन संस्थाओं से संबंध रखती हैं, उन संस्थाओं को प्रेस या किसी से भी बात करने नहीं दिया जा रहा है. टीम ने कहा है कि आम जनता तक घटना की जानकारी का स्रोत सिर्फ पुलिस द्वारा गढ़ी कहानी हैै, जो समाचार माध्यम से उन तक पहुंच रही है. पुलिस की कहानी की प्रमाणिकता पर कई सवाल उठ रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement