14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान जब ‘किसान” गृहमंत्री राजनाथ की बात पर गूंजे ठहाके…

नयी दिल्ली : किसानों को खरीफ फसल पर डेढ़ा गुणा एमएसपी देने का आज ऐतिहासिक फैसला नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने लिया. कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देने कृषि मंत्रीराधामोहन सिंह के साथ सरकार के दूसरे कद्दावर शख्स गृहमंत्री राजनाथ सिंह मीडिया के सामने आये. इनके साथ कानून व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद व खाद्य […]

नयी दिल्ली : किसानों को खरीफ फसल पर डेढ़ा गुणा एमएसपी देने का आज ऐतिहासिक फैसला नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने लिया. कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देने कृषि मंत्रीराधामोहन सिंह के साथ सरकार के दूसरे कद्दावर शख्स गृहमंत्री राजनाथ सिंह मीडिया के सामने आये. इनके साथ कानून व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी थे.

गृहमंत्री ने कहा कि किसानों को खरीफ फसल पर डेढ़ गुणा एमएसपी देने के वादे का उल्लेख हमारी सरकार ने अपने इस साल के बजट भाषण में किया था और उसे अब हमने लागू कर दिया. राजनाथ सिंह ने इस दौरान किसानों के प्रति लगाव का प्रदर्शन करते हुए कहा कि मैं भी किसान हूं, हमारे कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी किसान हैं, हरसिमरत जी भी किसान हैं. फिर राजनाथ सिंह रविशंकर प्रसाद की ओर मुखातिब हुए और उनसे पूछा कि आप भी किसान हैं? इस पर रविशंकर प्रसाद ने विनम्रता से मुस्कुराते हुए जवाब दिया – मैं किसानी जानता हूं.

राजनाथ के इस सवाल और रविशंकर के इस जवाब पर पीआइबी के मीडिया ब्रीफिंग रूम में पत्रकारों, मंत्रियों के ठहाके गूंज उठे. उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह ने अपनी छवि किसान नेता के रूप में बनायी है. उत्तरप्रदेश में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उन्होंने किसानों के लिए कई लोकप्रिय काम किये थे. भाजपा पार्टी संगठन की ओर से वे किसानों से जुड़े जटिल मुद्दे हों या भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दे उनसे जुड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें