Advertisement
पटना : सड़क पर उतरे लोग, हंगामा
सड़क निर्माण की मांग पटना सिटी : वार्ड संख्या 49 व 50 की सीमा क्षेत्र वाले मोहम्मदपुर रोड में कायम जलजमाव से आक्रोशित नागरिकों ने मंगलवार की दोपहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि मामूली बरसात में स्थिति नारकीय हो गयी है. अभी तो पूरी बरसात बाकी है. पाटलिपुत्र नगर […]
सड़क निर्माण की मांग
पटना सिटी : वार्ड संख्या 49 व 50 की सीमा क्षेत्र वाले मोहम्मदपुर रोड में कायम जलजमाव से आक्रोशित नागरिकों ने मंगलवार की दोपहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि मामूली बरसात में स्थिति नारकीय हो गयी है.
अभी तो पूरी बरसात बाकी है. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के साथ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सड़क की जर्जर स्थिति रहने के कारण वर्ष भर जलजमाव रहता है, जबकि शाहगंज दरगाह रोड से अशोक राजपथ को जोड़ने वाली उक्त सड़क मुख्य मार्ग है. यह मार्ग अति व्यस्त है.
सबसे अधिक पैदल चलने वालों को परेशानी होती है. प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार, मो ताहिर, मो जावेद, डॉ सुशील कुमार, अंजनी कुमार, मो रिजवान, राजेश रमन, मनोज, रॉकी, मो अली रजा व संजीव कुमार शामिल थे. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए नागरिकों का शिष्टमंडल पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मिल कर ज्ञापन सौंपेगा.
पटना सिटी : बरसात के दिनों में कार्यालय में बारिश का पानी जमा हो जाता है, जिससे कार्यालय चलाने में परेशानी होती है. ऐसे में वैक्सीन हाउस के तैयार भवन में बरसात की अवधि तक कार्यालय चलाने की अनुमति प्रदान की जाये, कुछ इसी तरह का पत्र नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने विभाग को भेजा है.
पत्र में कहा गया है कि बरसात के समय में अधीक्षक व उपाधीक्षक के कार्यालयों में जलजमाव हो जाता है.इस कारण कार्य करने में परेशानी होती है. ऐसी स्थिति में बरसात की तीन महीनों की अवधि के लिए तैयार पड़े वैक्सीन हाउस के भवन में कार्यालय संचालित करने की अनुमति दी जाये. अधीक्षक ने बताया कि विभाग से आदेश मिलने के उपरांत कार्यालय को बरसात की अवधि तक वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा.
दूसरी ओर, अधीक्षक ने कार्यालय के कर्मियों व विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर निर्देशित किया है कि बरसात की अवधि में होने वाले जलजमाव को देखते हुए कार्यालय के कागजात व अभिलेख सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था करें ताकि जलजमाव में नष्ट नहीं हो सके. बताते चलें कि बरसात के दिनों में अस्पताल परिसर में जलजमाव होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement