13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर शुरू होगी 24 घंटे टैक्सी सेवा

पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही 24 घंटे और सातों दिन टैक्सी सेवा की शुरुआत होने वाली है. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को किफायती दर पर टैक्सी सेवा मिलेगी. इसको लेकर रेलमंडल प्रशासन ने बेंगलुरु की निजी कंपनी के साथ एकरारनामा […]

पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही 24 घंटे और सातों दिन टैक्सी सेवा की शुरुआत होने वाली है. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को किफायती दर पर टैक्सी सेवा मिलेगी. इसको लेकर रेलमंडल प्रशासन ने बेंगलुरु की निजी कंपनी के साथ एकरारनामा किया है जो अगले 10-15 दिनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशनों पर यात्रियों को किफायती दर पर टैक्सी उपलब्ध करायेगी.
दानापुर रेलमंडल के अधिकारी ने बताया कि तीनों स्टेशनों पर वाहन पार्किंग को लेकर जगह चिह्नित कर लिया गया है. इन पार्किंग में 24 घंटे टैक्सी खड़ी रहेगी और चिह्नित स्थल से यात्री टैक्सी लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
ऑनलाइन व ऑफलाइन होगी बुकिंग : दानापुर रेलमंडल स्टेशनों पर टैक्सी सुविधा को लेकर एक वेबसाइट तैयार किया जा रहा है. इस वेबसाइट के माध्यम से स्टेशन उतरने वाले यात्री टैक्सी की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. यात्रियों के लिए ऑफलाइन टैक्सी बुकिंग की भी सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
रात्रि में मिलेगा लाभ
रात्रि में पटना जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनों से सैकड़ों की संख्या में यात्री उतरते हैं. इन यात्रियों को राजधानी के किसी इलाके में जाने के लिए निजी ऑटो या टैक्सी को किराये पर लेना पड़ता है. रात के कारण कम साधन होने का फायदा उठाते हुए ऑटो-टैक्सी चालक अधिक किराये की मांग करते हैं. कोई विकल्प नहीं होने से यात्रियों को मजबूरन अधिक किराये चुकाने पड़ते हैं. अब रेलवे की टैक्सी सेवा शुरू होने के बाद तय किराये पर टैक्सी मिलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें