17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन स्थानों पर बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

सीतामढ़ी : नेपाल व भारतीय क्षेत्र में लगातार वर्षा के कारण बागमती व अधवारा समूह के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को को कुछ स्थानों पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जलस्तर में वृद्धि के कारण जिले के रून्नीसैदपुर, बेलसंड, सुरसंड व परिहार प्रखंड में कुछ स्थानों पर […]

सीतामढ़ी : नेपाल व भारतीय क्षेत्र में लगातार वर्षा के कारण बागमती व अधवारा समूह के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को को कुछ स्थानों पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.

जलस्तर में वृद्धि के कारण जिले के रून्नीसैदपुर, बेलसंड, सुरसंड व परिहार प्रखंड में कुछ स्थानों पर बांध पर रेन कट शुरू हो गया है. जिससे बाढ़ के पानी के फैलाने की आशंका से स्थानीय लोगों में डर समाता जा रहा है. हालांकि संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह की ओर से जिले के सभी हिस्सों पर नजर रखते हुए संबंधित विभाग को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.
ढेंग,सोनाखान, डुब्बाघाट व कटौझा में बढ़ रहा पानी : डुमरा. बागमती, झीम, अधवारा व लालबकैया नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही हैं. वही ढेंग, डुब्बाघाट, सोनाखान व कटौझा में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया हैं.
आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के रिपोर्ट के अनुसार ढेंग रेलवे पुल के समीप बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर हैं. वही सोनाखान के समीप जलस्तर खतरे के निशान से 14 सेंटी मीटर ऊपर हैं. कटौझा के पास जलस्तर खतरे के निशान से 1.37 मीटर ऊपर पहुंच गयी हैं. जबकि गोवाबही में लालबकया खतरे के निशान से 93 सेमी ऊपर हैं.
बागमती तटबंध पर रेन कट : रून्नीसैदपुर. तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बागमती नदी के जलस्तर में उछाल जारी है. वर्षा के कारण बागमती तटबंध पर जगह-जगह रेन कट बन चुके हैं. जिससे तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है.
रैन शंकर सहनी टोला के नजदीक, तिलकताजपुर में रामसंजीवन सिंह के घर के समीप, मुशहरी टोला के समीप व मानपुर रत्नावली के मुकेश कुमार सिंह के घर के समीप रेनकट हो चुका है. इब्राहिमपुर ग्राम निवासी राजाराम पंडित, कमलेश कुमार पासवान व अरविंद बैठा के अनुसार खड़का से भादाडीह तक तटबंध पर जगह व जगह रेनकट बन चुका है जो तटबंध की सुरक्षा के लिए खतरा है. हालांकि रेन कट के मरम्मती का काम खड़का में जारी है.
श्रीखंडी भिट्ठा गांव में बाढ़ का पानी घुसा: सुरसंड. विगत तीन दिनों से नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते मंगलवार को प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित रातो नदी के जलस्तर में हुई अचानक वृद्धि से वार्ड संख्या पांच में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उक्त वार्ड में स्थित खरंजा सड़क पर दो से तीन फुट बाढ़ के पानी का तेज बहाव हो रहा है. वहीं राधे ठाकुर, अवधेश ठाकुर, सीतासुंदर मुखिया, राघो साफी व सिकंदर साफी समेत दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उक्त वार्ड के लोग ऊंचे स्थान पर पलायन को मजबूर हैं. मवेशी के लिए चारा जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है. समाचार लिखे जाने तक जलस्तर में हो रही वृद्धि थम जाने की सूचना है.
इधर मॉनसून की पहली बारिश में ही मुख्य चौक झील में तब्दील हो गया है. पानी का निकासी नहीं होने से एनएच 104 पर डेढ़ से दो फुट पानी लगा हुआ है. मुख्य चौक स्थित पीएचसी में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है. सड़क पर जलजमाव के चलते मेन रोड के किनारे निवास करने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के गांव गवई व नेपाल के सीमावर्ती गांव से सुरसंड बाजार आनेवाले लोगों को भारी कठिनाई हो रही है. नगर पंचायत वार्ड संख्या 18 विद्यापति नगर के भी कई घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है. वार्ड वासियों का आरोप है कि सुरसंड-पुपरी एनएच निर्माण के बाद सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं होने के चलते पानी का बहाव नहीं हो रहा है.
नदियों का जलस्तर
नदी खतरे का निशान वर्तमान जलस्तर
ढेंग रेलवे पुल (बागमती) 70.10 70.50
सोनाखान (बागमती) 68.80 68.94
डुब्बा घाट (बागमती) 61.20 62.45
चंदौली (बागमती) 59.06 58.70
कटौझा (बागमती) 53.73 55.10
सोनबरसा (झीम) 81.85 80.67
सुंदरपुर (अधवारा) 61.70 60.80
पुपरी (अधवारा) 55.79 52.72
गोवाबाही(लालबकया) 71.12 72.05

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें