13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार युवक की हत्या

देर रात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम करीब सात घंटे तक ग्रामीणों ने नहीं उठाने दिया शव बक्सर/केसठ : केसठ प्रखंड के महादेवगंज गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने छत पर सोये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महादेवगंज का रहने वाला राजकुमार चंद्रवंशी बताया जाता है. वहीं घटना की […]

देर रात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

करीब सात घंटे तक ग्रामीणों ने नहीं उठाने दिया शव
बक्सर/केसठ : केसठ प्रखंड के महादेवगंज गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने छत पर सोये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महादेवगंज का रहने वाला राजकुमार चंद्रवंशी बताया जाता है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नावानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के काफी समझाने के बाद करीब सात घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की रात राजकुमार किसी पार्टी में भोज खाने गया था. जहां अपने मित्रों के साथ घर वापस लौटने के बाद वह अपने घर की छत पर जाकर सो गया था. उसकी पत्नी शुभांती देवी बच्चों को लेकर नीचे कमरे में सोयी हुई थी.
इसी बीच आधी रात को अपराधियों ने घर की छत पर प्रवेश कर गये और छत पर सोये राजकुमार की कनपट्टी में गोली मारकर अंदर से दरवाजा खोलकर फरार हो गये. मंगलवार की सुबह राजकुमार के बच्चे जगाने गये तो देखा कि पापा के सिर से खून निकलता देख बच्चे चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर घर एवं आस-पड़ोस के लोग जुट गये और घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नावानगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. वहीं पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस को शव उठाने नहीं दिया.
साथ ही डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. वहीं नावानगर थाना की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, एसडीओ ललन प्रसाद, बीडीओ स्मृति ने मौके पर पहुंचकर समझने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण सात घंटे तक शव रोके रखा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव को पुलिस को सौंपा. साथ ही मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के पत्नी को बीस हजार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी परिजन कुछ बता नहीं रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: राजकुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के कारण परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है. जिसको लेकर मां-पत्नी और बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है. मां फूलपातो कुंवर बेटे के शव के पास रो रही थी. जिससे आसपास के लोगों की आंखें नम हो गयीं. वहीं पत्नी शुभांति देवी रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी. जिससे आसपास की महिलाएं संभालने में लगी थी. वहीं मासूम बच्चे अपने पिता के खोने के गम की मायूसी उनके चेहरे पर दिख रही थी.
जनप्रतिनिधियों ने की मुआवजे की मांग: घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे राजद के वरीय नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव, जिला पार्षद धनंजय कुमार आर्य, पूर्व मुखिया प्रियव्रत सिंह ने परिजनों ढाढ़स बंधाया. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अपराधियों को अविलंब पकड़ने व सरकार की ओर से मिलने वाला उचित मुआवजा परिजनों को देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें