18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरप्रांतीय गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के पास से चार पिस्टल, कारतूस व लूटे गये आभूषण हुए बरामद सीवान, छपरा, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर पुलिस ने की अपराधियों से पूछताछ गोपालगंज : बिहार के पांच जिलों में पुलिस के लिए सिरदर्द बने चार कुख्यात अपराधियों को गोपालगंज के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. मांझा […]

अपराधियों के पास से चार पिस्टल, कारतूस व लूटे गये आभूषण हुए बरामद

सीवान, छपरा, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर पुलिस ने की अपराधियों से पूछताछ
गोपालगंज : बिहार के पांच जिलों में पुलिस के लिए सिरदर्द बने चार कुख्यात अपराधियों को गोपालगंज के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप से इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. अपराधियों के पास से चार देशी पिस्टल, 10 कारतूस व लूटे गये आभूषण बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के सरेया बसंत का अजय सिंह उर्फ गुड्डु बाबा, बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के आदित्य तिवारी उर्फ अन्नु, सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव के खुर्शीद उर्फ नूरहसन तथा मांझा थाना क्षेत्र के उमर मठिया गांव के कृष्णा यादव शामिल है.
पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गोपालगंज में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सात लूटकांड के अलावा मांझा के थानाध्यक्ष पर फायरिंग करने के मामले में इन अपराधियों की तलाश थी. ये सभी अपराधी दुकान बंद कर घर जानेवाले आभूषण व्यवसायी, कुरियर कर्मी तथा एटीएम से पैसा निकालकर जानेवाले लोगों को टारगेट बनाते थे. एसपी ने कहा कि इन अपराधियों पर सीवान में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा मोतिहारी, छपरा व मुजफ्फरपुर में भी पुलिस को कई आपराधिक मामलों में तलाश थी. पांच जिलों में कुल 22 आपराधिक मामले इन अपराधियों पर दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद कई मामलों का खुलासा हुआ है. अलग-अलग जिलों की पुलिस टीम ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है.
वहीं गिरोह में शामिल तीन अन्य अपराधी फरार हैं. एसओजी फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. कार्रवाई में एएसपी नीरज कुमार, मुख्यालय डीएसपी राजन सिन्हा, एसओजी के इंस्पेक्टर जफर जावेद, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार व सदर इंस्पेक्टर के अलावा टेक्निकल सेल के विकास कुमार, मांझा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार शामिल थे.
सुरवनिया का शौकत व पप्पू है फरार
बरौली थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव के रहनेवाले शौकत व पप्पू कुमार फरार हैं. पुलिस ने इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. एसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें