गुमला : रेलवे चाइल्ड लाइन रांची द्वारा रांची रेलवे स्टेशन से बरामद गुमला जिले की छह बच्चियों को मंगलवार को चाइल्ड लाइन ने सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंपा है. सभी बच्चियों की उम्र आठ से 21 साल है. इनमें दो बच्चियां जारी, दो बच्चियो बसिया और दो बच्चियां सिसई थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इनमें से सबसे छोटी बच्ची (08) जारी थाना क्षेत्र की है.
इस बच्ची को उसके चाचा-चाची ही दिल्ली ले जा रहे थे. बच्ची ने बताया कि उसका चाचा बियु तिर्की व चाची तरशीला तर्की उसे पढ़ाने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे. इसी प्रकार बसिया थाना क्षेत्र की रहने वाली दो बहनें दिल्ली और सिसई थाना क्षेत्र की रहने वाली दो रिश्तेदार बहने हरियाणा जा रही थी. वहीं एक बच्ची दिव्यांग है. सभी बच्चियों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने रांची रेलवे स्टेशन पर पकड़ा. पकड़ने के बाद नाम व गांव पूछने के बाद गुमला में पहले नारी निकेतन, इसके बाद सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया.
सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने बताया कि सभी बच्चियों के परिजनों को सीडब्ल्यूसी कार्यालय बुलाया गया है. बच्चियों से पूछताछ चल रही है. परिजनों से भी पूछताछ की जायेगी. हिदायत दी जायेगी कि वे अपनी बच्चियों को किसी दूसरे प्रदेश में काम करने अथवा पढ़ाने-लिखाने के नाम पर न भेजें.