11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार शिशिर दा

रांची : झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार शिशिर टुडू का आज तड़के लखनऊ में निधन हो गया, वे ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और इलाज के लिए मात्र तीन दिन पहले ही लखनऊ गये थे. 72 वर्षीय शिशिर टुडू की पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान थी और उन्होंने आदिवासियों के मुद्दे पर बखूबी अपनी बात […]

रांची : झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार शिशिर टुडू का आज तड़के लखनऊ में निधन हो गया, वे ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और इलाज के लिए मात्र तीन दिन पहले ही लखनऊ गये थे. 72 वर्षीय शिशिर टुडू की पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान थी और उन्होंने आदिवासियों के मुद्दे पर बखूबी अपनी बात रखी. उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं के साथ जुड़कर काम किया. उन्होंने कई डॉक्यूमेंटरी भी बनाया था.

वे काफी समय तक झारखंड न्यूजलाइन सांध्य दैनिक के संपादक रहे, साथ ही तरंग भारती पत्रिका में भी बतौर संपादक काम किया. शिशिर टुडू को पत्रकारिता जगत में ‘शिशिर दा’ के रूप में ज्यादा जाना जाता है. उन्हें देश के शक्तिपीठ पर भी डॉक्यूमेंटरी का निर्माण किया था. साथ ही वे लगातार प्रभात खबर और हिंदुस्तान अखबार के लिए भी आदिवासियों के मुद्दे पर लिखते रहे थे.

मूलत: पाकुड़ जिले के रहने वाले शिशिर टुडू रांची के बाबू लेन, बहु बाजार में रहते थे. कल रांची में ही उनका अंतिम संस्कार जीईएल चर्च कब्रिस्तान में किया जायेगा, ऐसी सूचना उनके परिजनों ने दी है. आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ से रांची लाया जा रहा है. उनके परिवार में उनकी और दो बेटियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें