12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जिलों में सड़कें चौड़ी होंगी, पांच घंटे में पहुंच सकेंगे पटना

पटना : पटना सहित 25 जिले में सड़कों के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना है ताकि राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा हो सके. पथ निर्माण विभाग ने पहले फेज में 370 किलोमीटर सड़कों के मेंटेनेंस व चौड़ीकरण का निर्णय लिया है. बरसात […]

पटना : पटना सहित 25 जिले में सड़कों के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना है ताकि राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा हो सके.
पथ निर्माण विभाग ने पहले फेज में 370 किलोमीटर सड़कों के मेंटेनेंस व चौड़ीकरण का निर्णय लिया है. बरसात के बाद इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. कुछ सड़कों का निर्माण नाबार्ड के सहयोग से होगा. सड़कों के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस पर लगभग 1166 करोड़ खर्च होंगे.
जिलों में बढ़ेगी यातायात सुविधा
एक्शन प्लान के पहले फेज में शामिल सड़कों के निर्माण से 25 जिले में सुविधा बढ़ेगी. अररिया में अररिया-बैरगाछी-सिकटी पथ, बेतिया में नरकटियागंज से गोनहा पथ, छपरा में मानपुर-गरखा पथ, किशनगंज में रहमतपाड़ा से सोन्न्था चोपड़ा बोखारी, मधुबनी में बेनीपट्टी से उमगांव पथ, सीतामढ़ी में रसलपुर-गाजापट्टी-गाढ़ा पथ, आरा में कोइलवर-चांडी-धरहारा पथ, भभुआ में भभुआ-सबार पथ, नालंदा में सालेपुर मोड़ से एनएच 31 धमौली पुल तक, बक्सर में दिनारा से जलहरा, जमुई में सोनदीपी-दीघी-चट्टी खिलर पथ, मुंगेर में धमकी मोड़ से कोड़िया पथ सहित अन्य जिले की सड़कें शामिल है. पटना में जगनपुरा माेड़ से चिपुरा खुर्द, शिवाला-बिहटा रोड, खगौल-नौबतपुर, ख्वाजा इमली पुर्णेंदु नगर कोरिडीचक पथ, गोल्फ क्लब से बीपीएससी, पटना सिटी में सदर गली पथ सहित अन्य सड़कें चिह्नित हुई हैं.
बरसात के बाद शुरू होगा काम
चिह्नित सड़कों के निर्माण का काम बरसात के बाद शुरू होगा. इससे पहले सड़कों का डीपीआर बनाने के बाद टेक्निकल स्वीकृति लेने के साथ टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर लेना है. सड़कों के निर्माण में नाबार्ड का सहयोग मिलेगा. पथ निर्माण विभाग भी योजना मद की राशि से सड़कों का निर्माण करायेगी. सड़कों के निर्माण पर लगभग 1166 करोड़ खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें