13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 नक्सली कांडों का नामजद है लालमोहन यादव

गिरिडीह : झारखंड-बिहार के 20 कांडों का नामजद नक्सली लालमोहन यादव को गिरिडीह पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बिहार सरकार ने लालमोहन पर 50 हजार रुपये इनाम रखा था. उसे गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने भेलवाघाटी थाना इलाके के हरकुंड जंगल से रविवार को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस […]

गिरिडीह : झारखंड-बिहार के 20 कांडों का नामजद नक्सली लालमोहन यादव को गिरिडीह पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बिहार सरकार ने लालमोहन पर 50 हजार रुपये इनाम रखा था. उसे गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने भेलवाघाटी थाना इलाके के हरकुंड जंगल से रविवार को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. एसपी ने बताया कि गिरिडीह व जमुई की सीमा पर भाकपा माओवादी के दस्ते के रहने की सूचना पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा था.
अभियान के दौरान पता चला की भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर लालमोहन यादव भेलवाघाटी इलाके में पहुंचा हुआ है. वह हरकुंड से होकर पूरब दिशा में किसी से लेवी वसूलने जाने वाला है. सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. टीम में सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार व भेलवाघाटी थाना प्रभारी सुनीत कुमार को शामिल किया गया. पुलिस व सीआरपीएफ की टीम जब हरकुंड के जंगल में सर्च करने उतरी तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. बाद में उसकी पहचान लालमोहन के तौर पर की गयी.
प्रेस वार्ता में ये थे मौजूद : प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी दीपक कुमार, सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांड तिलक राज, खोरी महुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार व भेलवाघाटी थाना प्रभारी सुनीत कुमार मौजूद थे.
इन कांडों में है नामजद
एसपी ने बताया कि 25 नक्सली कांडों में नामजद रहे इस नक्सली के 20 कांडों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. अन्य कांडों की जानकारी में पुलिस की टीम जुटी हुई है. गिरिडीह के चार कांडों भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 33/13, 02 /17, 12/18 तो लोकायनयनपुर थाना कांड संख्या 09/16 में यह नक्सली शामिल रहा है.
इसी प्रकार बिहार के जिन 16 कांडों की जानकारी मिली है उसमें सोनो (चरकापत्थर) थाना कांड संख्या 120 /09, 128/11, 87/13, 168/13, 78/14, 111/14, 201/16, खैरा थाना कांड संख्या 111/14, चकाई थाना कांड संख्या 28/15, 57/16, 79/16, 80/16, 07/17, 08/17, सोनो थाना कांड संख्या 27/17 व चंद्रमंडी थाना कांड संख्या 77/15 शामिल हैं.
शीर्ष नक्सलियों से है सीधा संपर्क
एसपी ने बताया कि लालमोहन दस वर्षों से संगठन से जुड़ा हुआ है. गिरिडीह के भेलवाघाटी, देवरी तो बिहार के जमुई जिले के चकाई, सोनो, चरकापत्थर थाना में सक्रिय इस नक्सली की पहुंचा भाकपा माओवादी संगठन के बिहार के शीर्ष नेताओं से है. जोनल कमांडर रह चुके बशीर के नजदीकी रहे चुके इस नक्सली की दहशत इलाके में रही है.
कई चर्चित कांडों में रहा है शामिल
एसपी ने बताया कि वर्ष 2009 से अबतक इस क्षेत्र में जितनी भी घटनाएं घटीं हैं, सभी में इस नक्सली का हाथ रहा है. गिरिडीह में वर्ष 2012 में हुए कैदी वैन ब्रेक में भी लालमोहन शामिल रहा था. बीते 19 जून को भेलवाघाटी में हुए बिनोद कुमार उर्फ कारू मोदी की हत्या में भी यह शामिल था. वहीं पिछले वर्ष भेलवाघाटी के मुखिया पुत्र समेत दो की हत्या में भी इसका हाथ रहा था.
संगठन का प्रचार करने में थी अहम भूमिका
गिरिडीह : भाकपा माओवादी के का एरिया कमांडर लालमोहन यादव संगठन के अहम सदस्यों में से एक है. पुलिस की मानें तो मारक दस्ते को लीड करते हुए किसी की गर्दन काटने के वक्त मौजूद रहनेवाले इस दुर्दांत नक्सली की पकड़ साहित्य में भी है. संगठन की प्रचार सामाग्री तैयार करना, कठिन से कठिन साहित्य को पढ़ना व उसका अनुवाद करने का भी काम लालमोहन ही करता था.
संगठन का प्रचार-प्रसार करने में भी इसकी भूमिका अहम रही है. सूत्रों की माने तो संगठन के साहित्य पर पकड़ रखने वाले इस नक्सली से पूछताछ करने के दौरान किसी भी मामले की जानकारी लेने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने बताया कि लालमोहन शिक्षित है और गांव में प्राइवेट ट्यूटर का काम भी करता था.
बिहार के जमुई थाना क्षेत्र का है रहनेवाला : 10 वर्षों से इलाके में दहशत पैदा करने वाला लालमोहन मूल रूप से जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र की चूरहेत पंचायत का रहनेवाला है. वर्ष 2009 के बाद इस क्षेत्र में जितनी भी नक्सली घटनाएं घटीं सभी में लालमोहन का नाम आता रहा. लालमोहन का दहशत भेलवाघाटी के अलावा जमुई के चकाई, चरकापत्थर, सोनो व खैरा थाना क्षेत्र में था. कहा जाता है कि इसके आदेश को नहीं मानने वालों को इसका कोपभाजन बनना पड़ता था.
सुरंगा का रिश्तेदार करता था ग्रामीण चिकित्सक का काम
लालमोहन यादव भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली सुरंग का रिश्ते में भाई लगाता है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पिछले वर्ष सुरंग यादव ने तो जमुई पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया, लेकिन लालमोहन लगातार घटनाओं को अंजाम देता रहा. बताया कि लालमोहन ग्रामीण चिकित्सक का भी काम करता था. घायल नक्सलियों के इलाज के अलावा सर्जरी का काम भी किसी अनुभवी चिकित्सक की तरह यह करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें