12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी संवर्ग के 47 कर्मियों को किया गया स्थानांतरित

पत्र प्राप्ति के तुरंत बाद योगदान का दिया गया निर्देश सहरसा : बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन में सहयोग के लिए नियोजित आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक, कार्यपालक सहायक तत्काल सेवा एवं अनुमंडल, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में नियोजित कार्यपालक सहायक जिन्होंने एक ही कार्यालय में तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि तक कार्य […]

पत्र प्राप्ति के तुरंत बाद योगदान का दिया गया निर्देश

सहरसा : बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन में सहयोग के लिए नियोजित आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक, कार्यपालक सहायक तत्काल सेवा एवं अनुमंडल, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में नियोजित कार्यपालक सहायक जिन्होंने एक ही कार्यालय में तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि तक कार्य किया है, वैसे कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया गया है. जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा के निर्देश पर जिले के 47 कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है.
अनुमंडल कार्यालय सदर में आइटी सहायक सुशांत गुंजन को अंचल अंचल कार्यालय सत्तर कटैया, अंचल कार्यालय में महिषी के आइटी सहायक मो तनवीर अहमद को प्रखंड कार्यालय सलखुआ, प्रखंड कार्यालय सौर बाजार के आइटी सहायक रंजन टोप्पो को अनुमंडल कार्यालय सदर, अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के आइटी सहायक अभिषेक कुमार को प्रखंड कार्यालय पतरघट, प्रखंड कार्यालय सलखुआ के आइटी सहायक गोविंद कुमार घोष को प्रखंड कार्यालय सौर बाजार, प्रखंड कार्यालय पतरघट के आइटी सहायक पिंटू कुमार को अंचल कार्यालय सोनबर्षा, अंचल कार्यालय सोनबरसा के आइटी सहायक रुपेश रंजन को अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, अंचल कार्यालय सतरकटैया के आइटी सहायक प्रियरंजन चौधरी को अंचल कार्यालय महिषी में पदस्थापित किया गया है.
जटाशंकर गये आपूर्ति कार्यालय पतरघट: प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक सहायक जटाशंकर कुमार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पतरघट, अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय सदर के कार्यपालक सहायक रवि प्रकाश को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सत्तरकटैया, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सलखुआ के कार्यपालक सहायक विक्रम कुमार शर्मा को अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पतरघट के कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सौर बाजार, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सौर बाजार के कार्यपालक सहायक जय कुमार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय नवहट्टा, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय महिषी के कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सतरकटैया के कार्यपालक सहायक अनिल कुमार को अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय सदर, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय नवहट्टा के कार्यपालक सहायक मो कलीम उद्दीन को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय महिषी, अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक सहायक प्रेम कुमार प्रियदर्शी को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सोनबर्षा, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सोनबर्षा के कार्यपालक सहायक चंदन कुमार सिंह को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सलखुआ में पदस्थापित किया गया है.
तत्काल सेवा के आठ का स्थानांतरण
तत्काल सेवा के आठ कार्यपालक सहायक भी इघर से उधर किये गये हैं. इनमे अंचल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के अजीत कुमार वर्मा को अंचल कार्यालय महिषी तत्काल सेवा, अंचल कार्यालय सलखुआ के कुमार हेमंत को अंचल कार्यालय बनमा इटहरी तत्काल सेवा, अंचल कार्यालय सौर बाजार के प्रतीक कर्ण को अंचल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर तत्काल सेवा, अंचल कार्यालय महिषी के रवि शंकर पाठक को अंचल कार्यालय सत्तर कटैया तत्काल सेवा, अंचल कार्यालय सत्तर कटैया के कुमारी प्रेमलता को अंचल कार्यालय नवहट्टा तत्काल सेवा, अंचल कार्यालय नवहट्टा के वेदप्रकाश प्रेम को अंचल कार्यालय सलखुआ तत्काल सेवा, अंचल कार्यालय बनमा ईटहरी के संतोष रजक को अंचल कार्यालय पतरघट तत्काल सेवा, अंचल कार्यालय पतरघट के अमित कुमार को अंचल कार्यालय सौर बाजार तत्काल सेवा में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी स्थानांतरित कर्मियों को पत्र प्राप्ति के साथ हीं नव पदस्थापित कार्यालय में अपना योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इनके नियोजन संबंधी सभी शर्त पूर्ववत रहेंगे.
21 आरटीपीएस कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण
21 आरटीपीएस कार्यपालक सहायकों को भी स्थानांतरित किया गया है. इनमें आरटीपीएस सहरसा के पवन कुमार को प्रखंड कार्यालय नवहट्टा, अनुमंडल कार्यालय सदर के कुंदन कुमार को प्रखंड कार्यालय सोनवर्षा, प्रखंड कार्यालय कहरा के रूबी कुमारी को प्रखंड कार्यालय सलखुआ, अंचल कार्यालय कहरा के नीरज कुमार को अंचल कार्यालय सत्तर कटैया, अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के रघुनाथ कुमार को प्रखंड कार्यालय सौर बाजार, अंचल सिमरी बख्तियारपुर के विश्वजीत कश्यप को अंचल कार्यालय कहरा, प्रखंड कार्यालय सलखुआ के सुदर्शन कुमार को प्रखंड कार्यालय महिषी, अंचल कार्यालय सलखुआ के अशोक कुमार गुप्ता को अंचल कार्यालय सोनवर्षा,
प्रखंड कार्यालय सौर बाजार के राजीव रंजन वर्मा को अनुमंडल कार्यालय सदर, प्रखंड कार्यालय महिषी के रोहन राजा को प्रखंड कार्यालय बनमा ईटहरी, प्रखंड कार्यालय सत्तर कटैया के प्रवीण कुमार को अंचल कार्यालय नवहट्टा, अंचल कार्यालय सतर कटैया के रत्नेश नंदन प्रसाद को अंचल कार्यालय पतरघट, प्रखंड कार्यालय नवहट्टा के सुधीर कुमार को प्रखंड कार्यालय पतरघट, अंचल कार्यालय नवहट्टा के अमित कुमार झा को आरटीपीएस सहरसा, प्रखंड कार्यालय बनमा ईटहरी के विश्वजीत कुमार को अंचल कार्यालय सलखुआ, अंचल कार्यालय बनमा ईटहरी के अमित कुमार झा को प्रखंड कार्यालय कहरा,
प्रखंड कार्यालय सोनवर्षा के पिंटू कुमार को प्रखंड कार्यालय सतर कटैया, अंचल कार्यालय सोनबर्षा के भारद्वाज ठाकुर को अंचल सोनवर्षा प्रतिनियुक्त अनुमंडल कार्यालय सदर, अंचल सोनबर्षा प्रतिनियुक्त अनुमंडल कार्यालय सहरसा के नवीन कुमार को अंचल सिमरी बख्तियारपुर, प्रखंड कार्यालय पतरघट के कपिल देव राम को अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, अंचल कार्यालय पतरघट के गौतम प्रकाश को अंचल कार्यालय बनमा ईटहरी में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें