10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल के लिए युवक ने नदी में लगायी छलांग, खोज जारी

सीतामढ़ी/बथनाहा : थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव से गुजरने वाली अधवारा नदी में हाथ से मोबाइल फिसल कर गिरने के बाद स्थानीय संतोष कुमार नामक करीब 22 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी. नदी में छलांग लगाने के बाद से संतोष लापता है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, स्थानीय चौकीदार लक्ष्मण पासवान व ग्रामीणों ने बताया […]

सीतामढ़ी/बथनाहा : थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव से गुजरने वाली अधवारा नदी में हाथ से मोबाइल फिसल कर गिरने के बाद स्थानीय संतोष कुमार नामक करीब 22 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी. नदी में छलांग लगाने के बाद से संतोष लापता है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, स्थानीय चौकीदार लक्ष्मण पासवान व ग्रामीणों ने बताया कि घटना रविवार की देर शाम की है. ग्रामीण देवेंद्र राय का करीब 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार गांव से गुजरने वाली अधवारा नदी पर बने पुल पर देर शाम को मोबाइल ऑपरेट कर रहा था.

इस दौरान मोबाइल उसके हाथ से फिसल कर नदी में जा गिरा. मोबाइल को पाने के लिए संतोष ने भी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन, काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकल सका. युवक को छलांग लगाते आसपास के लोगों ने देख लिया था. थोड़ी ही देर में गांव में कोहराम मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों द्वारा युवक को तलाशने की कोशिश की जाने लगी. पुलिस द्वारा एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई.
हालांकि, एनडीआरएफ की टीम रात को नहीं पहुंच सकी. संतोष को तलाशने के लिए ग्रामीणों में रात भर संतोष की तलाशी के लिए हलचल मची रही. लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची. फिर संतोष की तलाशी के लिए मशक्कत शुरू हुई.
मां का इकलौता संतान था संतोष : स्थानीय चौकीदार लक्ष्मण पासवान ने बताया कि संतोष देवेंद्र राय की पहली पत्नी का इकलौता संतान था. उसकी मां का निधन हो चुका है. संतोष दिल्ली में रहकर गारमेंट फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था. साल में तीन-चार बार गांव आता था. करीब एक माह पूर्व वह गांव आया हुआ था. घटना से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस व एनडीआरएफ की टीम संतोष को तलाशने में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें