हंटरगंज : अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विशेष अभियान चला कर हंटरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी अगनु भगत, एएसआइ हेमकांत ठाकुर व अनिल सिंह ने अवैध तरीके से शराब ले जा रहे तीन वाहनों को जब्त किया. साथ ही शराब की तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त किये गये वाहनों में टाटा सूमो (जेएच07बी-0767), आल्टो कार (जेएएच 08बी-0307) व टेंपो (जेएच13सी-8877) है. सूमो और कार को चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित प्रतापपुर मोड़ के पास जब्त किया गया. दोनों एक ही गिरोह के शराब तस्कर थे.
दोनों वाहनों पर नौ प्लास्टिक बोरा में 1785 देसी शराब का पाउच व 10 पेटी में आरएस ब्रांड की 240 बोतल शराब बरामद किया गया. साथ ही कार रोहतास जिला के मौनी तरंग गांव निवासी चालक अमर कुमार, औरंगाबाद जिला के बालूगंज निवासी कृष्णा प्रसाद तथा सूमो में सवार औरंगाबाद के बालूगंज के बलीराम राम और चालक कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों वाहनों पर शराब लाद कर अवैध तरीके से बिहार ले जाया जा रहा था. एसपी ने निर्देश पर हंटरगंज पुलिस ने विशेष टीम गठित कर वाहनों को जब्त किया. इधर, 10 पेटी बियर लदे एक टेंपो को हंटरगंज बाजार से जब्त किया गया है.
इस मामले में चालक डोभी थाना के तडवा गांव निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पांचों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. बियर बोधगया क्षेत्र में ले जाया जा रहा था. थाना प्रभारी अगनु भगत ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को शराब तस्करी पर पूर्ण विराम लगना तक जारी रखा जायेगा.