थाने में प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
पिट रही महिला को बचाने गये युवक को चाकू घोंपा
थाने में प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पतौरा लाला टोला में दिनेश कुमार पटेल को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पड़ोस की एक महिला को मार खाने से बचाने गया. इस दौरान महिला के साथ गाली गलौज व […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पतौरा लाला टोला में दिनेश कुमार पटेल को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पड़ोस की एक महिला को मार खाने से बचाने गया. इस दौरान महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहे सरफिरे ने दिनेश के सिने में चाकू घोप दी.
घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया.घायल दिनेश को उसके परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर दिनेश ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ग्रामीण ददन प्रसाद को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि घर के बगल की गीता कुवंर के साथ ददन प्रसाद गाली गलौज व मारपीट कर रहा था. महिला को बचाने गया तो ददन ने पॉकेट से चाकू निकाल हत्या की नियत से सिने में घोंप दिया. पॉकेट से पांच सौ नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की खोज में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement