आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से गुप्त सूचना के आधार पर आरएमएस के पास से एक कछुआ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में उसके पास से दो पीठु बैग में रखे पांच कछुए को बरामद किया है, जिसका वजन लगभग 36 किलो बताया जा रहा है. पकड़ा गया आरोपित उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी सुलतानपुर गांव निवासी हजारी प्रसाद का पुत्र पिच्चू बताया जा रहा है.
पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही तस्करी के कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ले रही है. बताया जा रहा है कि जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू फरक्का एक्सप्रेस में कोच नंबर एस थ्री के बर्थ नंबर 33 पर एक कछुआ तस्कर कछुआ को लेकर जा रहा है.