10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही विकास संभव : डॉ रागिनी

सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा बुनकरों को शिक्षा से जोड़ने का मुहिम शुरू कर दिया गया है. कपड़ा मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसकी जिम्मेवारी इग्नु को दी गयी है. इसी क्रम में शनिवार को सदर प्रखंड के कुुलुकेरा पंचायत के गुझरिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया […]

सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा बुनकरों को शिक्षा से जोड़ने का मुहिम शुरू कर दिया गया है. कपड़ा मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसकी जिम्मेवारी इग्नु को दी गयी है. इसी क्रम में शनिवार को सदर प्रखंड के कुुलुकेरा पंचायत के गुझरिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इग्नू की सहायक निदेशक डॉ रागिनी कुमारी,जिला समन्वयक डॉ राम कुमार प्रसाद,पूर्व समन्वयक प्रो निरंजन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम में गुझरिया एवं करमटोली के कोस्टा परिवार के लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर इग्नू के सहायक निदेशक डॉ रागिनी कुमारी ने कहा कि रोजगार के साथ शिक्षा भी जरूरी है. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने उपस्थित बुनकरों से कहा कि रोजगार के साथ शिक्षा प्राप्त करने के लिए इग्नु सबसे अच्छा संस्थान है. सभी लोग इग्नु में नामांकन करा कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. सरकार सभी को शिक्षित बनाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि आज देश के विभिन्न क्षेत्रों के बुनकर शिक्षित होने के कारण इंटरनेट से जुड़ कर अपना प्रोडक्ट विदेशों में भी बेच रहे हैं. डॉ राम कुमार प्रसाद ने इग्नू अध्ययन केंद्र की पूरी जानकारी देते हुए लोगों को नामांकन के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने इग्नू में नामांकन की इच्छा जाहिर की तथा नामांकन फार्म भी लिये. कार्यक्रम को सफल बनाने में सज्जन मेहर,बाबूलाल मेहर,परमेश्वर मेहर,देवकरण मेहर,कैलाश मेहर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें