15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरिया : शिष्य को अच्छा गुरु मिल जाता है पर गुरु को अच्छा शिष्य मिलना मुश्किल

जयंती समारोह. डॉ बीपी केसरी की 86वीं जयंती पर डॉ बीसी शर्मा ने कहा पिठोरिया : नागपुरी संस्थान (शोध एवं प्रशिक्षण) केंद्र पिठोरिया में डॉ बीपी केसरी की 86वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ बीसी शर्मा द्वारा डॉ केसरी की तस्वीर पर माल्यार्पण व भादी प्रकाश उरांव के स्वागत गीत से […]

जयंती समारोह. डॉ बीपी केसरी की 86वीं जयंती पर डॉ बीसी शर्मा ने कहा
पिठोरिया : नागपुरी संस्थान (शोध एवं प्रशिक्षण) केंद्र पिठोरिया में डॉ बीपी केसरी की 86वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ बीसी शर्मा द्वारा डॉ केसरी की तस्वीर पर माल्यार्पण व भादी प्रकाश उरांव के स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
डॉ बीसी शर्मा ने कहा कि शिष्य को तो अच्छा गुरु मिल जाता है, लेकिन गुरु को अच्छा शिष्य मिल पाना बहुत मुश्किल होता है. मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे डॉ बीपी केसरी व डॉ रामदयाल मुंडा जैसे अच्छे शिष्य मिले. मैं बहुत धनवान था, लेकिन दो वर्ष पहले कंगाल हो गया.
क्योंकि मुंडा के बाद केसरी ने भी मेरा साथ छोड़ दिया. डॉ गिरिधारी राम गौंझू ने कहा कि डॉ केसरी हमारे बीच छाया की तरह हैं और सपनों में आकर अधूरे कार्यों को करने की प्रेरणा देते हैं. डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि डॉ केसरी की स्पष्टवादिता उन्हें आकर्षित करती थी. अपनी कला से वे भाषा-साहित्य व संस्कृति के विकास के लिए एक फौज खड़ी कर गये. समारोह को डॉ राम प्रसाद, प्रो योगेश कुमार, डॉ सविता केसरी, अशोक पागल सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
इस मौके पर पिठोरिया क्षेत्र से दारोगा की परीक्षा में चयनित सुषमा कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रभाकर कुमार, पंकज कुमार, विक्रम कुमार, हेमंत कुमार व सावन कुमार को डॉ विसेश्वर प्रसाद केसरी प्रतिष्ठा सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं मैट्रिक परीक्षा 2018 में क्षेत्र में उच्चतर अंक प्राप्ति के लिए आकृति कुमारी, संजना कुमारी, निशा कुमारी सहित अन्य को डॉ विसेश्वर प्रसाद केसरी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश कुमार चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन विजय केसरी ने किया. समारोह में डॉ सीमा केसरी, विश्वनाथ प्रसाद, नीरज देव, विश्वेश्वर ठाकुर, अरशद अंसारी, रूबेश राय, राजेश्वर साहू, सुजीत कुमार केसरी, लतीफ अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें