Advertisement
इंग्लैंड के लोग भी खायेंगे मालदा का आम
मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वादे के अनुरूप रूस के बाद इस बार मालदा के आम इंग्लैंड जा रहे हैं. लंदन के बाजार के लिए लंगड़ा और आम्रपाली जैसे बेहतरीन आम भेजे जा रहे हैं. बागवानी विभाग ने बताया कि शनिवार रात को विभिन्न नियमों का पालन करते हुए 12 सौ किलोग्राम आम पैकेट […]
मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वादे के अनुरूप रूस के बाद इस बार मालदा के आम इंग्लैंड जा रहे हैं. लंदन के बाजार के लिए लंगड़ा और आम्रपाली जैसे बेहतरीन आम भेजे जा रहे हैं. बागवानी विभाग ने बताया कि शनिवार रात को विभिन्न नियमों का पालन करते हुए 12 सौ किलोग्राम आम पैकेट बंद करके रवाना किया गया.
यह आम मुंबई के रास्ते दो दिनों के अंदर इंग्लैंड पहुंच जायेगा. उल्लेखनीय है कि गत फरवरी महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मालदा यात्रा के दौरान यहां के आम को विदेश में निर्यात करने की बात कही थी. उसके बाद से ही बागवानी विभाग इस दिशा में प्रयासरत था. इंग्लैंड से पहले मालदा से आम रूस भी भेजा गया.
बागवानी विभाग के सूत्रों ने बताया कि तय मानकों के अनुसार आम की पैकिंग मालदा के सरकारी कोल्ड स्टोर में की गई. पैकिंग से पहले आम का वाटर ट्रिटमेंट किया गया. इसके अलावा जो आम भेजे गये हैं, वह आर्गेनिक तरीके से उत्पादित है. उल्लेखनीय है कि यूरोप में फलों में कीटनाशक और रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को लेकर बहुत सख्त नियम हैं. सूत्रों ने बताया कि लंगड़ा और आम्रपाली जैसे आम अधिक दिनों तक टिकते हैं, इसलिए इन्हीं को निर्यात किया गया है.
बागवानी विभाग के मालदा के उपनिदेशक राहुल चक्रवर्ती ने बताया कि इस साल जिले में तीन लाख 25 हजार मीट्रिक टन आम का उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मालदा के आम और भी देशों में जायें. इससे पहले भी यूरोप के कुछ देशों में यहां के आम जा चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड कभी नहीं गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement