Advertisement
तृणमूल में गुटीय विरोध की बढ़ी आशंका
कूचबिहार : पंचायत चुनाव के बाद थमा हुआ तृणमूल कांग्रेस का गुटीय विरोध एक बार फिर सामने आ गया है. जानकारी अनुसार दल के युवा गुट के खिलाफ मूल संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जलती हुई मोमबत्ती के सामने शपथ ली है. शनिवार की शाम यह कार्यक्रम कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के पानीशाला ग्राम […]
कूचबिहार : पंचायत चुनाव के बाद थमा हुआ तृणमूल कांग्रेस का गुटीय विरोध एक बार फिर सामने आ गया है. जानकारी अनुसार दल के युवा गुट के खिलाफ मूल संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जलती हुई मोमबत्ती के सामने शपथ ली है. शनिवार की शाम यह कार्यक्रम कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के पानीशाला ग्राम पंचायत इलाके के तृणमूल कार्यालय में आयोजित हुआ.
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से जिले के तृणमूल खेमे में सरगर्मी बढ़ गयी है. वीडियो में एक नंबर ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष आजिजुल हक को शपथ दिलाते हुए देखा गया है. कार्यक्रम में जिला परिषद के निवर्तमान बोर्ड की स्वास्थ्य कार्याध्यक्ष शुचिस्मिता देवशर्मा की मुख्य रुप से उपस्थिति रही.
कार्यक्रम के बाद आजिजुल हक ने बताया कि कुछ समाज विरोधी तत्व तृणमूल की आड़ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं. ऐसे ही तत्वों के खिलाफ मुहिम छेड़ने के लिये यह शपथ दिलायी गयी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के देवानहाट इलाके में उत्तरबंगाल विकास मंत्री और जिला तृणमूल के अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष को युवा गुट के कार्यकर्ताओं के हाथों अपमानित होना पड़ा था.
उस घटना के बाद ही तृणमूल में गुटीय विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया. उस घटना के बाद ही मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने स्पष्ट तौर पर दल के एक हिस्से को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया था कि दल में कुछ समाज विरोधी लोग घुस आये हैं. वे लोग आपराधिक तत्वों से सांठगांठ कर जिले के माहौल को खराब कर राज्य सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. लेकिन वह ऐसे तत्वों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. भले ही उन्हें सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना पड़े.
गौरतलब है कि हालिया पंचायत चुनाव में दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक में भी युवा गुट के साथ दल के मूल संगठन का टकराव हुआ. उसमें तृणमूल के एक नेता की मौत भी हो गयी थी. अब लगता है कि उस विरोध की आंच कूचबिहार तक जा पहुंची है. पंचायत चुनाव के बाद कोलकाता में तृणमूल की राज्य कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री एवं दलीय प्रमुख ममता बनर्जी ने गुटीय विरोध के लिये कड़ी आलोचना करते हुए विरोध को समाप्त करने का आह्वान किया था. वहीं, दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के नयारहाट इलाके में दोनों विरोधी गुटों के बीच तनाव की खबर है. उसी के संदर्भ में शपथ दिलाने की बात मानी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement