पेरिस : पेरिस की एक जेल से एक कुख्यात पेशेवर चोर जेल तोड़कर वहां से एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर भाग गया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. इस मामले में एक करीबी सूत्र ने बताया कि फ्रासं का मोस्ट – वांटेड कुख्यात चोर 46 वर्षीय रीडोआइन फेड शहर के दक्षिणी – पूर्वी उपनगर में रियू में भारी संख्या में हथियारों से लैस व्यक्तियों की सहायता से जेल तोड़कर कुछ ही मिनट के भीतर भाग खड़ा हुआ.
सूत्रों के मुताबिक , वह अपने तीन साथी के साथ फरार हो गया. उन्होंने बताया कि बाद में हेलिकाप्टर फ्रांस की राजधानी के उत्तरी – पूर्वी उपनगर में पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे पेरिस क्षेत्र में तलाशी कर रही है.
फेड दूसरी बार जेल तोड़कर भागा है। पहली बार वह 2013 में उत्तरी फ्रांस की एक जेल को डायनामाइट से उड़ाकर वहां से भाग निकला था, हालांकि छह हफ्ते बाद उसे फिर से पकड़ लिया गया था. इससे पहले , एक दशक तक सलाखों के पीछे गुजारने के बाद उसने पैरोल अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए अपने आपराधिक अतीत पर खेद व्यक्त किया था और फिर से नये ढंग से जीवन शुरू करने के लिए दृढ़ संकल्प जताया था , जिसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया था.
अप्रैल में एक अदालत ने मई 2010 के लूट – पाट , जो बाद में गोलीबारी में तब्दील हो गयी थी , के मामले में फेड को 25 साल की सजा सुनाई थी. उस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी थी. फेड , पेरिस के बाहरी हिस्से में स्थित उपनगरों में कठिन हालातों में आप्रवासियों के बीच बड़ा हुआ.
उसने कई टेलीविजन शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और अपने आपराधिक युवा जीवन और पेरिस उपनगरों में एक अपराधी के रूप में उभरने की कहानी से संबंधित दो पुस्तकों का सह – लेखन किया. उसका पूरा आपराधिक जीवन ‘स्कारफेस’ और ‘हीट’ जैसी अमेरिकी फिल्मों से प्रभावित है.