17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी : अस्पताल में नहीं थे चिकित्सक, हंगामा

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की चतरो पंचायत अंतर्गत पथराटांड़ गांव में वज्रपात से झुलसी शकीला बानो को जिस समय देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां केंद्र में चिकित्सक नहीं थे. इसपर महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. खबर पाकर देवरी के बीडीओ अस्पताल पहुंचे और लोगों को […]

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की चतरो पंचायत अंतर्गत पथराटांड़ गांव में वज्रपात से झुलसी शकीला बानो को जिस समय देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां केंद्र में चिकित्सक नहीं थे. इसपर महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. खबर पाकर देवरी के बीडीओ अस्पताल पहुंचे और लोगों को शांत करवाया.
अस्पताल की लापरवाही से गयी जान : भाजपा नेता पंकज राम का कहना है कि देवरी अस्पताल की लापरवाही से वज्रपात से झुलसी महिला की जान चली गयी. अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने के कारण उसे दूसरी जगह ले जाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर भाजपा के खलील अंसारी सहित मौलाबक्स अंसारी, इमरान, अयूब आदि ने भी लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मुआवजा की मांग
इधर घटना की सूचना पाकर जेवीएम नेता अकबर अंसारी, भाजपा के खलील अंसारी, पंसस उदय कुमार सिंह, उप मुखिया बहादुर साव पथराटांड़ पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. पंचायत प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
मजदूरी कर गुजारा करता है जुम्मन का परिवार: वज्रपात की घटना में असामयिक मौत के शिकार हुए जुम्मन मियां के परिवार की स्थिति खराब है. इस कारण जुम्मन मियां का दोनों पुत्र अजीम अंसारी व हलीम अंसारी सूरत में रहकर मजदूरी करते हैं.
देर से पहुंचे डॉक्टर: बीडीओ
हंगामा कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को शांत करवाने पहुंचे देवरी के बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि जिस वक्त वज्रपात से झुलसी महिला को लाया गया, उस वक्त सीएचसी में चिकित्सक मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों के हंगामा के बाद महिला चिकित्सक पहुंची थी. लेकिन इसके पूर्व महिला के परिजन उन्हें लेकर वहां से चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें