12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी खेती व बारिश के लिए पौधरोपण जरूरी : विवेक भिड़े

बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट ने दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों के बीच 15000 पौधों का वितरण बच्चों की तरह करें पौधों की देखरेख : शत्रुध्न सिंह गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को बेलचंपा स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दो दर्जन गांव के ग्रामीणों के बीच 15000 फलदार व इमारती […]

बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट ने दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों के बीच 15000 पौधों का वितरण

बच्चों की तरह करें पौधों की देखरेख : शत्रुध्न सिंह
गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को बेलचंपा स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दो दर्जन गांव के ग्रामीणों के बीच 15000 फलदार व इमारती पौधों का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रासीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के यूनिट हेड विवेक भिड़े एवं सीएसआर हेड शत्रुध्न सिंह ने किया. इस मौके पर श्री भिड़े ने कहा कि क्षेत्र के खुशहाली एवं हरियाली के लिए ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण किया जा रहा है. यदि पेड़ को लगाया और बचाया जाये तो इससे जलस्तर बना रहता है तथा वर्षा अच्छी होगी और खेती की गारंटी रहेगी़ श्री भिड़े ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बांटे गए पौधों में 80 प्रतिशत भी बचा लिया जाये, तो उनकी आयोजन की सार्थकता पूरी हो जायेगी. साथ ही कहा कि गढ़वा -पलामू क्षेत्र के कई प्रखंड में जल संकट से लोग जूझ रहे हैं.
ऐसे में हम जीतने पेड़ पौधों को बचा सके बचायें और पौधे को लगायें. अगर पौधा लगाते हैं, तो यह पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए लाभदायक होगा. कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा 434 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है, जिसमें 10000 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है़ ट्रस्ट के बैनर तले 15 वर्षों में लगभग तीन लाख से अधिक पौधों का वितरण किया जा चुका है़ इससे ग्रामीणों के द्वारा 200 पौधशाला बनाकर उसका उपयोग में लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौधों की देखरेख बच्चों की तरह करें इसका दूरगामी परिणाम सामने आयेगा़ धन्यवाद ज्ञापन अनिल गिरी ने किया. इस अवसर पर जनसेवा ट्रस्ट के राकेश तिवारी, सुरक्षा प्रमुख जेजे सिंह, डॉ आर एन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण व जनसेवा ट्रस्ट के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें