10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषण, अत्याचार और जमीन लूटने के खिलाफ शुरू हुआ था हूल : डीसी

गुमला : हूल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि ब्रिटिश सत्ता, साहुकारों और जमींदारों के खिलाफ संताल आदिवासी समुदाय द्वारा सन […]

गुमला : हूल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि ब्रिटिश सत्ता, साहुकारों और जमींदारों के खिलाफ संताल आदिवासी समुदाय द्वारा सन 1855-56 में शुरू किये गये आंदोलन को हूल आंदोलन के नाम से जाना जाता है. ब्रिटिश सत्ता के समय में आदिवासियों पर काफी शोषण हो रहा था.

साहुकारों से कर्ज लेकर आदिवासी उनके बोझ के तले दबे हुए थे. जमींदार उनकी जमीन लूटने में लगे हुए थे. वहीं अंगरेज भी कई तरह से शोषण और अत्याचार कर रहे थे. इसी शोषण, अत्याचार और जमीन हड़पने के खिलाफ संताल हूल शुरू किया. 30 जून 1855 को संताल परगना प्रमंडल के साहेबगंज जिला स्थित बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में तकरीबन 10 हजार संतालों का जुटान हुआ, जहां दो वीर भाइयों सिदो व कान्हू को नेता चुना गया. इनके नेतृत्व में शोषण, अत्याचार और जमीन हड़पने के खिलाफ लड़ाई लड़ी गयी. इसी लड़ाई के दौरान सिदो गोली के शिकार हो गये और कान्हू को अंगरेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया.

उपायुक्त ने कहा कि साहुकारों, जमींदारों और अंगरेजों के खिलाफ खून बहाने वाले सिदो-कान्हू सहित सभी संताली आज भी हम सबों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. वहीं कार्यक्रम में गुमला शहर में सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित करने पर भी चर्चा की गयी.

कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, आइटीडीए के परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, जिला स्थापना उपसमाहर्ता शशि नीलिमा डुंगडुंग, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी नेहा संजना कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनबीर लकड़ा, जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें