19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए ने उग्रवादी मुनेश गंझू व विनोद कुमार को किया गिरफ्तार, पांच दिनों के लिए रिमांड पर

रांची : तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के दो उग्रवादियों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार करने के बाद एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी) ने शनिवार को उग्रवादी मुनेश गंझू व विनोद कुमार गंझू को कोर्ट में पेश किया़ कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद दोनों उग्रवादियों को एनआइए के आग्रह पर पांच दिनों का रिमांड […]

रांची : तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के दो उग्रवादियों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार करने के बाद एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी) ने शनिवार को उग्रवादी मुनेश गंझू व विनोद कुमार गंझू को कोर्ट में पेश किया़ कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद दोनों उग्रवादियों को एनआइए के आग्रह पर पांच दिनों का रिमांड दिया़ एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में उग्रवादियों की पेशी के बाद उनसे पूछताछ के लिए एनआइए ने 10 दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति अदालत से मांगी़

सुनवाई के दौरान अधिवक्ता नित्यानंद सिंह ने दस दिनों के रिमांड का विरोध किया़ अदालत को बताया कि इतने दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की आवश्यकता नहीं है़ अदालत ने सुनवाई करते हुए दोनों नक्सलियों को पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड पर देने की अनुमति दे दी़ मुनेश को एनआइए की टीम ने चतरा के सर्किट हाउस से, जबकि विनोद कुमार गंझू को रांची के कांके रोड स्थित हॉटलिप्स रेस्टोरेंट से शुक्रवार देर रात खाना खाते समय गिरफ्तार किया था़

दोनों को पूछताछ के बाद फिर अदालत में पेश किया जायेगा़ अदालत में दोनों को पांच जुलाई को पेश करने की तिथि निर्धारित की है़ उग्रवादियों पर लेवी वसूलने व रंगदारी सहित अन्य मामले में संलिप्त होने का आरोप है़ मामले को लेकर चतरा जिले के टंडवा थाने में पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़

एनआइए ने उग्रवादी मुनेश…
इसे एनआइए की टीम ने टेकओवर किया है़ कांड संख्या 6/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अब इस मामले की जांच एनआइए की टीम कर रही है़ दोनों नक्सली के खिलाफ गैर-जमानतीय वारंट जारी था़ दोनों के पास से मोबाइल फोन और कुछ रुपये बरामद किया गया था़ उसे भी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया़ मामले में हॉट लिप्स से पकड़े जाने और पूछताछ के बाद मामले में संलिप्ता नहीं होने की वजह से एनआइए ने पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र सहित अन्य पांच आरोपियाें को छोड़ दिया है़ वहीं इस बात ही भी चर्चा हो रही है कि टीपीसी का हार्डकोर उग्रवादी बिंदु गंझू फिलवक्त ओड़िशा में कहीं सेफ स्थान पर अपने करीबी दो लोगों के साथ छिपा है़
मुनेश को चतरा के सर्किट हाउस से और विनोद गंझू को रांची के हॉटलिप्स रेस्टोरेंट से किया गया था गिरफ्तार
बिंदु गंझू गिरफ्त से दूर, ओड़िशा में होने की चर्चा, पूर्व मंत्री के बेटे सहित बाकी को पूछताछ के बाद छोड़ा गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें