13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार की आपत्ति पर उबर ने दिया सेल्फ रेगुलेशन का प्रस्ताव

कोलकाता : कैब परिसेवा मुहैया करने वाले उबर की ओर से राज्य सरकार द्वारा उसकी किराया नीति पर सवाल उठाने के मुद्दे पर सेल्फ रेगुलेशन का प्रस्ताव दिया है. राज्य परिवहन विभाग ने पीक आवर के दौरान लिए जाने वाले किराये पर ग्राहकों की शिकायतों पर तथाकथित तौर पर उबर व ओला को 30 सवालों […]

कोलकाता : कैब परिसेवा मुहैया करने वाले उबर की ओर से राज्य सरकार द्वारा उसकी किराया नीति पर सवाल उठाने के मुद्दे पर सेल्फ रेगुलेशन का प्रस्ताव दिया है. राज्य परिवहन विभाग ने पीक आवर के दौरान लिए जाने वाले किराये पर ग्राहकों की शिकायतों पर तथाकथित तौर पर उबर व ओला को 30 सवालों की सूची भेजी है.
एक बयान में उबेर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग को उन्होंने अपना जवाब भेज दिया है और इस दिशा में उठाये जाने वाले कदमों की भी जानकारी दी है. उबेर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक (भारत व दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने अपने बयान में कहा है कि उबेर की उपलब्धता में असंतुलन होने वाली अवधि में वह सेल्फ रेगुुलेट का प्रस्ताव डायनमिक प्राइसिंग पर देते हैं जो कि 1.9 से 2.9 गुणा होगी जिससे ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव होगा. कंपनी ने कहा है कि वह अस्पतालों के लिए मुफ्त ट्रिप मुहैया करती ह तथा उउसने मासिक या साप्ताहिक कम्यूटर पास भी शुरू किया है.
उबर ने बताया है कि कोलकाता के लिए परिवहन के विकल्पों को तहत उसने राज्य सरकार को कुछ सुझाव दिये हैं. साथ ही बाइक टैक्सी परमिट और वाणिज्यिक चार पहिया परमिट की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए भी कहा है. सुझावों मे उबेर ने गतिधारा जैसी और योजनाओं को सानमने लाने और तकनीक की सुविधाओं से महानगर की टैक्सियों को सुसज्जित करने का भी प्रस्ताव दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें