Advertisement
यात्रियों से भरा सफारी वाहन घर में घुसा, एक घायल
बालुरघाट : यात्रियों से भरा एक सफारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक घर में घुस गया. इससे घर में सो रहा एक व्यक्ति घायल हो गया. शनिवार की सुबह यह दुर्घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिराम-कुमारगंज राज्य सड़क के पतिराम कॉलेज मोड़ इलाके में घटी है. घायल महिला का नाम सोनिया राजभर […]
बालुरघाट : यात्रियों से भरा एक सफारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक घर में घुस गया. इससे घर में सो रहा एक व्यक्ति घायल हो गया. शनिवार की सुबह यह दुर्घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिराम-कुमारगंज राज्य सड़क के पतिराम कॉलेज मोड़ इलाके में घटी है. घायल महिला का नाम सोनिया राजभर (50) है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार, सफारी वाहन के चालक ने खलासी को वाहन की सफाई का दायित्व दिया था. सफाई के बाद जब खलासी वाहन को वापस ला रहा था उसी समय कॉलेज मोड़ इलाके में विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी को ओवरटेक करने के दौरान यह घटना घटी. सफारी सड़क के किनारे बदरिया नोनिया नामक एक राजमिस्त्री के बेड़ा के घर में घुस गया.
इस घटना में घर का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घर के मालिक की पत्नी सोनिया राजभर के पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद आसपास के काफी लोग जमा हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने सोनिया राजभर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से वाहन का खलासी फरार है. पतिराम फाड़ी पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement