घटना में शामिल लोग बराती थे
Advertisement
टेंपो पलटने से एक की मौत, चार जख्मी
घटना में शामिल लोग बराती थे राघोपुर : बरात से भरी टेंपो गड्ढा में गिरने से एक की मौत हो गयी, वहीं घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है. बरात राघोपुर चांदपुरा से विशनपुर जा रही थी. चांदपुरा के हरेंद्र राय के पुत्र की बरात […]
राघोपुर : बरात से भरी टेंपो गड्ढा में गिरने से एक की मौत हो गयी, वहीं घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है. बरात राघोपुर चांदपुरा से विशनपुर जा रही थी. चांदपुरा के हरेंद्र राय के पुत्र की बरात विशनपुर संजय राय के यहां जा रही थी. रोड पर अचानक टेंपो के सामने कुत्ता आ जाने के कारण टेंपो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इसमें चांदपुरा पंचायत के श्रीरामपुर निवासी 35 जुम्मन राय की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का हाल-बेहाल है. घटना में भोला कुमार रहिमापुर बिदुपुर निवासी गंभीर रूप से जख्मी हैं. उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. भोला कुमार की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, वहीं आदर्श कुमार घायल है. बबलू कुमार का हाथ टूट गया एवं मंटू कुमार को पीठ में चोट है. सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
घटना के संबंध में चांदपुरा निवासी शिक्षक शशिकांत कुमार ने बताया कि टेंपो के पीछे पीछे हमारी गाड़ी थी. हम सभी लोग बरात जा रहे थे. विशनपुर भगतान टोला टेंपो पहुंचा, तो अचानक टेंपो के सामने कुत्ता आ गया. जिससे टेंपो का बैलेंस गड़बड़ा गया व टेंपो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. मौके पर एक की मौत हो गयी एवं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement