भगवानपुर हाट : मलमलिया निवासी देव वंशी प्रसाद उर्फ डलू प्रसाद की मौत पिकअप वैन के धक्के से हो गयी. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. शनिवार को बालू गिराने के लिए बसंतपुर थाना क्षेत्र के बंसोही पंचायत के डोमा बाबा के स्थान के पास गया था. बालू गिराने के बाद ट्रक का डाला बंद कर रहा था, तभी पीछे से पिकअप वैन ने धक्का मार दिया.
जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसी पिकअप से शव को मलमलिया परिजनों के पास भेज दिया. सूचना पाकर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ मलमलिया पहुंचे. बसंतपुर पुलिस उसके घर से शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. दुर्घटना स्थल बसंतपुर थाना क्षेत्र में होने के कारण भगवानपुर पुलिस वापस लौट गयी. मृतक को दो पुत्र हैं.