औरंगाबाद नगर : जिले में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलते ही एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने देव थाना पुलिस के पूरे गश्ती दल को निलंबित कर दिया है. जानकारी देते हुए एसपी ने कहा है कि देव थाना के दारोगा राम कुमार पासवान, सिपाही विशाल रंजन, बसंत कुमार, रवींद्र कुमार, नरेश कुमार, संटू कुमार राम को निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि दो दिन पहले वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से पुलिस गश्ती पर रहे लोगों ने रिश्वत ली थी, जिसकी सूचना पूर्व मंत्री रामाधार सिंह को मिली थी. सूचना के बाद
Advertisement
दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित
औरंगाबाद नगर : जिले में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलते ही एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने देव थाना पुलिस के पूरे गश्ती दल को निलंबित कर दिया है. जानकारी देते हुए एसपी ने कहा है कि देव थाना के दारोगा राम कुमार पासवान, सिपाही विशाल रंजन, बसंत कुमार, […]
दारोगा सहित पांच…
पूर्व मंत्री ने पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली किये जाने से संबंधित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने की जिम्मेदारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार को दिया था. एसडीपीओ ने जब मामले की जांच की तो सबकुछ सही पाया, जिसके बाद कार्रवाई करने की अनुशंसा पुलिस अधीक्षक से की. एसडीपीओ के अनुशंसा पर एसपी ने पूरे गश्ती दल को निलंबित कर दिया. एसपी ने आगे कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान जो लोग अवैध वसूली करेंगे उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इधर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी कार्रवाई से अन्य थाने के पुलिस पदाधिकारियों में दहशत कायम हो गया है.
रिश्वत का आरोप
वाहन जांच के नाम पर वसूली करना देव पुलिस को पड़ा महंगा
पूर्व मंत्री की शिकायत पर हुई कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement