11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिला को कुपोषण मुक्त बनाना है : शशि रंजन

जन जागरूकता अभियान की शुरुआत गुमला : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में पोषण अभियान के तहत कुपोषण मुक्त झारखंड बनाने के लिए शुक्रवार को गुमला में रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. नगर भवन में उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य […]

जन जागरूकता अभियान की शुरुआत

गुमला : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में पोषण अभियान के तहत कुपोषण मुक्त झारखंड बनाने के लिए शुक्रवार को गुमला में रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. नगर भवन में उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जन जागरूकता रैली परिसदन मोड़, पटेल चौक, थाना चौक व टावर चौक से होती हुई पुन: नगर भवन पहुंच कर सभा में तब्दील हाे गयी. डीसी ने कहा कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कुपोषण कैसे मिटाना है, इसके प्रति जागरूक करना है.
महिलाएं और बच्चें जब स्वस्थ रहेंगे, तभी विकसित एवं मजबूत भारत की परिकल्पना की जा सकती है. जिला को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान सर्वे कर कुपोषित बच्चों की सूची बना कर कार्य किया जायेगा. डीसी ने पदाधिकारियों, सेविकाओं एवं सहायिकाओं को पोषण शपथ का पाठ पढ़ाया. मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें