10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह यौन शोषण के मामले में सीबीआइ जांच की मांग

मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रौशन की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके विरुद्ध पूरे बिहार के बाल संरक्षण पदाधिकारी एकजुट होने लगे हैं. बिहार के सभी जिलों के बाल संरक्षण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर इस मामले में […]

मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रौशन की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके विरुद्ध पूरे बिहार के बाल संरक्षण पदाधिकारी एकजुट होने लगे हैं. बिहार के सभी जिलों के बाल संरक्षण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर इस मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी, तो सारा मामला सामने आ जायेगा. मुख्यमंत्री को भेजा गया आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री को भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर के बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रौशन ईमानदार, चरित्रवान व स्वच्छ छवि के इंसान हैं. बालिका गृह में आवासित बालिकाओं के यौन शोषण मामला सामने आने के बाद सहायक निदेशक दिवेश शर्मा ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में रवि रौशन ने जांच टीम को पूरा सहयोग किया. इसके बाद भी उन्हें साजिश के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अगर इस मामले की सीबीआइ जांच हो जायेगी, तो सारा मामला सामने आयेगा और निर्दोष बाल संरक्षण पदाधिकारी को न्याय मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें