10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी आशियाना के 650 फ्लैट, डुप्लेक्स के लोग ड्रेन के गंदे पानी के जमाव और बदबू से परेशान

26 नवंबर को विशेष पदाधिकारी ने निरीक्षण कर दिया था आश्वासन जमशेदपुर : सोनारी आशियाना के 650 फ्लैट, डुप्लेक्स व बंग्लो में रहने वाले लोग बगल के खुले में ड्रेन के पानी अौर बारिश के जल जमाव व बदबू से परेशान हैं. लोगों को गंदगी के कारण पनप रहे मच्छर के कारण घर में रहने, […]

26 नवंबर को विशेष पदाधिकारी ने निरीक्षण कर दिया था आश्वासन

जमशेदपुर : सोनारी आशियाना के 650 फ्लैट, डुप्लेक्स व बंग्लो में रहने वाले लोग बगल के खुले में ड्रेन के पानी अौर बारिश के जल जमाव व बदबू से परेशान हैं. लोगों को गंदगी के कारण पनप रहे मच्छर के कारण घर में रहने, सोने, में काफी दिक्कत हो रही है. वैसे एसी लगे घरों में खिड़की-दरवाजे अधिकांश बंद रहते हैं, लेकिन खिड़की-दरवाजा खोलते ही बदबू आने लगती है तथा मच्छरों का प्रकोप बढ़ जा रहा है. आशियाना के ठीक बदल में स्थित आदर्शनगर के नाले के पानी की निकासी का उचित इंतजाम नहीं होने, ड्रेन का पानी खुले में बहने, बारिश के पानी का जमाव कॉलोनीवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है. प्रभात खबर की टीम ने कॉलोनी में जाकर लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. प्रस्तुत है बातचीत का अंश.
क्या कहता है एसोसिएशन
सोनारी आशियाना के ठीक बगल में बड़े हिस्से में नाला व ड्रेन का पानी जमा हो रहा है. बारिश मौसम में यहां की स्थिति अौर भयावह होने वाली है. खासकर बाढ़ के समय यह जमा हुआ ड्रेन अौर बारिश का पानी आशियाना के कई घरों में घुसने की आशंका है. उक्त स्थिति से पूर्व में डीसी को अवगत कराया गया था, विशेष पदाधिकारी ने खुद निरीक्षण कर वस्तु स्थिति को देखा अौर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन यह काम अब तक शुरू नहीं हुआ है, जो चिंताजनक है.
सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष, आशियाना गार्डेन फ्लैट आर्नर एसोसिएशन, सोनारी
कॉलोनीवासियों के बोल
पिछले साल नवंबर में आशियाना गार्डन फ्लैट अॉर्नर एसोसिएशन की अोर से डीसी को समस्या की अोर ध्यान आकृष्ट कराया था. उचित कार्रवाई का अाश्वासन भी मिला, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है.
एसएस रोसा, मेरी गोल्ड ब्लॉक
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमशेदपुर अक्षेस ने स्वच्छता एप लोड करवाया था, अधिकारी ने कहा था कि गंदगी का सेल्फी एप में डालें. 72 घंटे में सफाई का दावा किया गया था, लेकिन ये अक्षेस का झूठा दावा है. फोटो को एप में डाला, लेकिन महिनों बाद भी ड्रेन के पानी, जल जमाव व गंदगी की सफाई नहीं हुई. रोड किनारे खुले में शौच से गंदगी और फैल गयी है. पियोन घोष, मंनोलिया ब्लॉक
खुले में ड्रेन का पानी छोड़ा जाना गंभीर बात है. यहां पानी निकासी के लिए पाइप बिछाया जाना था, उस योजना का महिनों बीत गया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. स्थिति यह है कि बारिश मौसम आ गयी है और एक बार फिर कॉलोनीवासियों को दिक्कतें झेलनी पड़ेगी.
एसी गुप्ता, मंनोलिया ब्लॉक
सोनारी आशियाना के ठीक बगल में ड्रेन अौर जल-जमाव से गंदगी, बदबू ,मच्छर के बीच हमलोग किसी तरह जी रहे हैं. दुख की बात है कि इस समस्या की जानकारी जिला प्रशासन अौर अक्षेस प्रशासन को लिखित रूप से दी गयी है, बावजूद यहां साफ-सफाई नहीं होना, बड़ा सवाल खड़ा करता है.
एस मुखर्जी, मेरी गोल्ड ब्लॉक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें